रायपुर: रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की. वहीं भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आरोप लगाया कि, "कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचने वाली महिलाओं को सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने काला दुपट्टा और काला ब्लाउज पहना था."
मूणत के बयान पर सीएम बघेल का पलटवार: भाजपा नेता राजेश मूणत के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने भी करारा पलटवार किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "मैं तो अधिकारियों को कहता हूं कि अगर वह काला झंडा लेकर आना चाहे, तो उन्हें आने दीजिए. यहां अमित शाह आते थे, तो अंडर गारमेंट तक चेक कर लेते थे कि, कोई काला कपड़ा नहीं पहना है, काला बनियान तो नहीं पहना है. लेकिन हमारे यहां इस प्रकार से नहीं होता है."
भाजपा पार्षदों को थाने ले जाने पर हंगामा: रायपुर पश्चिम में भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें लोगों से भेंट मुलाकात करने मुख्यमंत्री पहुंचे. लेकिन कार्यक्रम के पहले कुछ भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं को रायपुर पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले आये. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने थाने पहुंचकर जोरदार हंगामा किया. भाजपा नेता राजेश मूणत तो धरने पर बैठ गये. इसी दौरान राजेश मूणत ने काले कपड़े को लेकर बयान देते हुए सीएम पर निशाना साधा था.
यह भी पढ़ें: Raipur : राजेश मूणत ने किया भेंट मुलाकात को लेकर प्रदर्शन, परेशान करने का लगाया आरोप
काले कपड़े को लेकर सियासत गरमाई: प्रदेश में काला कपड़ा लोगों के लिए मुसीबत की जड़ बनते जा रहा है. कोई भी सभा या कार्यक्रम हो, यदि कोई व्यक्ति काला कपड़ा पहन कर जाता है, तो उसे रोक दिया जाता है. छत्तीसगढ़ की राजनीति में कुछ इसी तरह का माहौल देखने को मिल रहा है. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान काले कपड़े को लेकर दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा.