ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता: किसी के लिए पेट्रोल डलवाने का जरिया तो किसी के लिए है रूम का किराया

छत्तीसगढ़ में एक लाख पांच हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. इससे बाजार में करीब 32 करोड़ रुपए आएंगे. युवा इन पैसों का इस्तेमाल अलग अलग कामों में करने की बात कह रहे हैं. लेकिन काॅमन तौर पर कहा जा रहा कि यह न केवल उनके भविष्य को संवारने का जरिया है, बल्कि गाड़ियों में पेट्रोल डलवाने और रूम का किराया देने का इंतजाम भी है.chhattisgarh unemployment allowance

chhattisgarh unemployment allowance
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता
author img

By

Published : May 31, 2023, 11:10 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 6:58 PM IST

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता

रायपुर: मुख्यमंत्री निवास से सीएम भूपेश बघेल बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षित बेरोजगारों से वर्चुअल माध्यम से रूबरू हुए. सीएम ने हितग्राहियों से बातचीत की और उनके खातों में पैसे भी ट्रांसफर किए. छत्तीसगढ़ के 105395 हितग्राहियों को ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ते की 32 करोड़ 38 लाख रुपए दिए गए. इनमें शामिल 1701 हितग्राही को कौशल विकास का प्रशिक्षण सूबे के 33 संस्थानों में दिया जा रहा है.

युवा इस तरह खर्च करेंगे बेरोजगारी भत्ते की राशि: कोई इन पैसों से अपने माता पिता की मदद करने तो कोई अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें खरीदने की बात कह रहा है. इतना ही नहीं गाड़ी में पेट्रोल डलवाने, खुद पर खर्च करने और रूम का किराया भी इन्हीं पैसों से देने की बात कही जा रही है.

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता


"मुझे बेरोजगारी भत्ता पिछले महीने जो नहीं मिला था. इस महीने मिल जाएगा तो उससे काॅम्पिटिटिव एग्जाम के लिए बुक्स लूंगी." -जया साहू

"मैं कंप्यूटर क्लास ज्वाइन करने के लिए अपने इस पैसे का इस्तेमाल करूंगा." - आदित्य

"मैं पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा हूं. उसमें मैं इस पैसे का इस्तेमाल करूंगा. मुझे बहुत खुशी है कि मुझे बेरोजगारी भत्ता मिला." -लोमेश जांगड़े

"मैं अभी सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही हूं. मैं आगे अपनी पढ़ाई में इसका यूज किताब खरीदने में करूंगी." -केशर चंद्रवंशी

"मैं लाइवलीहुड कॉलेज से ट्रेनिंग ले रही हूं. कॉलेज जाने के लिए जो गाड़ी का खर्च होता है, उसमें इसका इस्तेमाल करूंगी." -पूनम सोनी

"यह जो बेरोजगारी भत्ता है, उसे मैं अपने आने-जाने में पेट्रोल के खर्च में यूज़ करूंगी." -दीपिका साहू

"मैं कोरबा से हूं. इन पैसे से मैं अपनी पढ़ाई का और अपना खर्च पूरा कर सकता हूं." -गजेंद्र साहू

"मैं आगे नेट की तैयारी करना चाहती हूं. इस पैसे का मैं अपनी तैयारी और बुक्स में खर्च करूंगी." -जया साहू

"मैंने अभी D.Ed और B.Ed के फॉर्म डाले हैं. उसमें मेरा चयन होने के बाद ट्रेनिंग में मैं अपने 2500 रुपये का खर्च करूंगी." -प्रज्ञा रानी कश्यप

"इन पैसों से किताबें और जरूरत के सामान खरीदूंगी. साथ ही व्यापमं के परीक्षा के लिए तैयारी भी करुंगी." -भारती साहू

"इससे परिवार का आर्थिक भार कम हो गया है. भत्ते के साथ ही कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण मिल रहा है." -हिमांशी कदम

"पहले रूम का किराया घरवालों को देना पड़ता था. अब बेरोजगारी भत्ते से बहुत मदद मिल रही है." -लोकेश नायक

"कोर्स की किताबें बेरोजगारी भत्ते के पैसों से खरीदी हैं. अगले महीने इससे अपने लिए नया जूता खरीदूंगा." -सुमित शुक्ला

"घर की छोटी-मोटी जरूरतों का सामान खरीदकर लाया, ताकि परिवार की मदद हो सके." -ऋषि पटेल

"बेरोजगारों के पास कई जरूरतें होती हैं, जिन्हें वे पूरा नहीं कर पाते. इससे उन जरूरतों को पूरा किया जा सकता है." -नरेंद्र यादव

बेरोजगारी भत्ता योजना: छत्तीसगढ़ के युवाओं के खाते में 32 करोड़ 38 लाख रु ट्रांसफर
बेरोजगारी पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं की रायपुर पुलिस से झड़प
Bemetara News: बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली

कौशल विकास का भी दिया जा रहा प्रशिक्षण : बिलासपुर जिले में बेरोजगारी भत्ते के लिए के लिए अब तक 10 हजार 62 युवाओं ने पंजीयन कराया है. इनमें से 5 हजार 847 पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि मिल रही है. बेरोजगारी भत्ते के साथ ही युवाओं को उनकी रुचि के मुताबिक कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार मिलेगा और वे खुद का काम शुरू कर सकेंगे.

कोरिया में 905 बेरोजगारों के खातों में आई राशि: कोरिया के 905 हितग्राहियों के खातों में 2500 रुपए के हिसाब से 22 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि बुधवार को ट्रांसफर की गई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम से संवाद के लिए जिला कलेक्टरेट के एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित शिक्षित बेरोजगार भी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता

रायपुर: मुख्यमंत्री निवास से सीएम भूपेश बघेल बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षित बेरोजगारों से वर्चुअल माध्यम से रूबरू हुए. सीएम ने हितग्राहियों से बातचीत की और उनके खातों में पैसे भी ट्रांसफर किए. छत्तीसगढ़ के 105395 हितग्राहियों को ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ते की 32 करोड़ 38 लाख रुपए दिए गए. इनमें शामिल 1701 हितग्राही को कौशल विकास का प्रशिक्षण सूबे के 33 संस्थानों में दिया जा रहा है.

युवा इस तरह खर्च करेंगे बेरोजगारी भत्ते की राशि: कोई इन पैसों से अपने माता पिता की मदद करने तो कोई अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें खरीदने की बात कह रहा है. इतना ही नहीं गाड़ी में पेट्रोल डलवाने, खुद पर खर्च करने और रूम का किराया भी इन्हीं पैसों से देने की बात कही जा रही है.

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता


"मुझे बेरोजगारी भत्ता पिछले महीने जो नहीं मिला था. इस महीने मिल जाएगा तो उससे काॅम्पिटिटिव एग्जाम के लिए बुक्स लूंगी." -जया साहू

"मैं कंप्यूटर क्लास ज्वाइन करने के लिए अपने इस पैसे का इस्तेमाल करूंगा." - आदित्य

"मैं पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा हूं. उसमें मैं इस पैसे का इस्तेमाल करूंगा. मुझे बहुत खुशी है कि मुझे बेरोजगारी भत्ता मिला." -लोमेश जांगड़े

"मैं अभी सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही हूं. मैं आगे अपनी पढ़ाई में इसका यूज किताब खरीदने में करूंगी." -केशर चंद्रवंशी

"मैं लाइवलीहुड कॉलेज से ट्रेनिंग ले रही हूं. कॉलेज जाने के लिए जो गाड़ी का खर्च होता है, उसमें इसका इस्तेमाल करूंगी." -पूनम सोनी

"यह जो बेरोजगारी भत्ता है, उसे मैं अपने आने-जाने में पेट्रोल के खर्च में यूज़ करूंगी." -दीपिका साहू

"मैं कोरबा से हूं. इन पैसे से मैं अपनी पढ़ाई का और अपना खर्च पूरा कर सकता हूं." -गजेंद्र साहू

"मैं आगे नेट की तैयारी करना चाहती हूं. इस पैसे का मैं अपनी तैयारी और बुक्स में खर्च करूंगी." -जया साहू

"मैंने अभी D.Ed और B.Ed के फॉर्म डाले हैं. उसमें मेरा चयन होने के बाद ट्रेनिंग में मैं अपने 2500 रुपये का खर्च करूंगी." -प्रज्ञा रानी कश्यप

"इन पैसों से किताबें और जरूरत के सामान खरीदूंगी. साथ ही व्यापमं के परीक्षा के लिए तैयारी भी करुंगी." -भारती साहू

"इससे परिवार का आर्थिक भार कम हो गया है. भत्ते के साथ ही कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण मिल रहा है." -हिमांशी कदम

"पहले रूम का किराया घरवालों को देना पड़ता था. अब बेरोजगारी भत्ते से बहुत मदद मिल रही है." -लोकेश नायक

"कोर्स की किताबें बेरोजगारी भत्ते के पैसों से खरीदी हैं. अगले महीने इससे अपने लिए नया जूता खरीदूंगा." -सुमित शुक्ला

"घर की छोटी-मोटी जरूरतों का सामान खरीदकर लाया, ताकि परिवार की मदद हो सके." -ऋषि पटेल

"बेरोजगारों के पास कई जरूरतें होती हैं, जिन्हें वे पूरा नहीं कर पाते. इससे उन जरूरतों को पूरा किया जा सकता है." -नरेंद्र यादव

बेरोजगारी भत्ता योजना: छत्तीसगढ़ के युवाओं के खाते में 32 करोड़ 38 लाख रु ट्रांसफर
बेरोजगारी पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं की रायपुर पुलिस से झड़प
Bemetara News: बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली

कौशल विकास का भी दिया जा रहा प्रशिक्षण : बिलासपुर जिले में बेरोजगारी भत्ते के लिए के लिए अब तक 10 हजार 62 युवाओं ने पंजीयन कराया है. इनमें से 5 हजार 847 पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि मिल रही है. बेरोजगारी भत्ते के साथ ही युवाओं को उनकी रुचि के मुताबिक कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार मिलेगा और वे खुद का काम शुरू कर सकेंगे.

कोरिया में 905 बेरोजगारों के खातों में आई राशि: कोरिया के 905 हितग्राहियों के खातों में 2500 रुपए के हिसाब से 22 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि बुधवार को ट्रांसफर की गई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम से संवाद के लिए जिला कलेक्टरेट के एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित शिक्षित बेरोजगार भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 4, 2023, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.