कांकेर: 96 हजार रुपये के मोबाइल के लिए कांकेर के खेरकट्टा परलकोट जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बहाने का मुद्दा गरमाने के बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया है. पखांजूर जल संसाधन विभाग के एसडीओ आरके धीवर के वेतन से पानी की राशि वसूलने का आदेश दिया गया है. मामला सामने आने के बाद भाजपा ने भूपेश बघेल के संरक्षण में अधिकारियों की तानाशाही का आरोप लगाया था. मंत्री अमरजीत भगत ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
जानिए क्या है पूरा मामला: कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड ऑफिसर राजेश विश्वास सोमवार को छुट्टी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुंचे थे. मौज मस्ती और सेल्फी के दौरान उनका सैमसंग कंपनी का S सीरीज का लगभग 96 हजार रुपये का फोन जलाशय में गिर गया. फूड इंस्पेक्टर ने तुरंत जल संसाधन के एसडीओ साहब से बात की. उन्होंने भी तुरंत अफसरगिरी दिखाते हुए जलाशय से पानी खाली करवा देने का आश्वासन दिया. फिर क्या था कुछ ही देर में 30 एचपी पंप के साथ पूरा अमला पहुंच गया और जलाशय खाली करवाने का काम शुरू कर दिया गया.
जलाशय के ओवरफ्लो टैंक में 15 फीट तक पानी भरा हुआ था. जल संसाधन विभाग के एसडीओ रामलाल ढिवर के अनुसार, उन्होंने 5 फीट तक पानी को खाली करने का मौखिक आदेश दिया था. लेकिन 10 फीट तक पानी खाली कर दिया गया.
"5 फिट तक पानी को खाली करने का परमिशन मौखिक तौर पर दिया गया था. लेकिन अब तक 10 फिट तक पानी को खाली कर चुके हैं." - राम लाल ढिवर, अनुविभागीय अधिकारी, जल संसाधन विभाग
21 लाख लीटर पानी की बर्बादी: साहब के महंगे फोन को निकालने के लिए तीन दिनों तक जलाशय से 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहाया गया. तब जाकर गुरुवार को फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का महंगा फोन पानी से बाहर निकाला गया. हालांकि पानी से बाहर निकालने के बाद फोन चालू भी नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें:
GT vs MI 2023 IPL Qualifier 2 : दिग्गज खिलाड़ियों ने गिनाई गुजरात-मुंबई की खूबियां
Ashish Vidyarthi की दूसरी शादी पर पहली पत्नी का आया रिएक्शन, जानिए क्या बोलीं एक्टर की एक्स वाइफ
भाजपा ने भूपेश बघेल को घेरा: फोन के लिए जलाशय से पानी खाली करने के मामले में भाजपा ने भूपेश सरकार को घेरा है. पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा - दाऊ की तानाशाही में अधिकारी प्रदेश को पुश्तैनी जागीर समझ बैठे हैं. आज भीषण गर्मी में लोग टैंकरों के भरोसे हैं, पीने तक के पानी की व्यवस्था नहीं है. अधिकारी अपने मोबाइल के लिए लगभग 21 लाख लीटर पानी बहा रहे हैं. इतने में डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी.
-
2 बातें हैं डॉक्टर साहब:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1. पहली ये कि अपने पद का दुरुपयोग करने का हक 'नवा छत्तीसगढ़' में किसी को नहीं है, जिस अधिकारी ने यह कृत्य किया है उसे निलंबित किया जा चुका है. वो दौर बीत गया जब लोग सत्ता में बैठकर फर्जी राशन कार्ड बनाते थे और अपने बेटे का 'पनामा' में खाता खुलवाते थे।… https://t.co/koTxoidnHV
">2 बातें हैं डॉक्टर साहब:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 26, 2023
1. पहली ये कि अपने पद का दुरुपयोग करने का हक 'नवा छत्तीसगढ़' में किसी को नहीं है, जिस अधिकारी ने यह कृत्य किया है उसे निलंबित किया जा चुका है. वो दौर बीत गया जब लोग सत्ता में बैठकर फर्जी राशन कार्ड बनाते थे और अपने बेटे का 'पनामा' में खाता खुलवाते थे।… https://t.co/koTxoidnHV2 बातें हैं डॉक्टर साहब:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 26, 2023
1. पहली ये कि अपने पद का दुरुपयोग करने का हक 'नवा छत्तीसगढ़' में किसी को नहीं है, जिस अधिकारी ने यह कृत्य किया है उसे निलंबित किया जा चुका है. वो दौर बीत गया जब लोग सत्ता में बैठकर फर्जी राशन कार्ड बनाते थे और अपने बेटे का 'पनामा' में खाता खुलवाते थे।… https://t.co/koTxoidnHV
सीएम भूपेश का रमन सिंह पर पलटवार: पूर्व सीएम रमन सिंह पर सीएम भूपेश ने ट्वाट कर पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने लिखा "अपने पद का दुरुपयोग करने का हक 'नवा छत्तीसगढ़' में किसी को नहीं है. जिस अधिकारी ने यह कृत्य किया है, उसे निलंबित किया जा चुका है. वो दौर बीत गया जब लोग सत्ता में बैठकर फर्जी राशन कार्ड बनाते थे और अपने बेटे का 'पनामा' में खाता खुलवाते थे. जय छत्तीसगढ़."
महंगी गाड़ियों और फोन रखने का शौक: महंगे फोन को जलाशय से निकलवाने के लिए 21 लाख लीटर पानी को बर्बाद करने वाले खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास अपने शौक के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. 22 दिसम्बर 2018 को उनकी पहली पदस्थापना हुई थी. तब से अब तक अन्तागढ़, भानुप्रतापपुर, कोयलीबेड़ा और पखांजुर में पदस्थ रहे हैं. महंगी थार, लाखों रुपयों के फोन और महंगी बाइक रखना इनका शौक है. ना सिर्फ महंगे शौक बल्कि विवादों के कारण भी ये चर्चा में हैं. कोयलीबेड़ा में पदस्थ रहने के दौरान राशनकार्ड में गड़बड़ी के मामले में निलंबित भी हो चकु हैं.