सुकमा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग है. पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 सीटों पर भी मतदान होना है. जिसके लिए चुनाव प्रचार के आखिरी तीन दिन बचे हैं. इसे देखते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. राजनाथ सिंह की बस्तर संभाग के सुकमा, सरगुजा संभाग के सीतापुर और मनेंद्रगढ़ में रैली है. लेकिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से पहले नक्सलियों ने सुकमा में उत्पात मचाया है.
सुकमा में दो वाहनों को फूंका: जानकारी के अनुसार, 2 नवंबर को साप्ताहिक बाजार कोंटा से ग्रामीणों को लेकर 2 वाहन वापस गोलापल्ली की ओर लौट रही थी. इसी दौरान वेलपोच्चा गांव के पास नक्सलियों ने दोनों गाड़ियों को रोका लिया. उन्होंने वाहन में सवार लगभग 60 सभी ग्रामीणों को नीचे उतार दिया. जिसके बाद दोनों वाहनों पर आगजनी कर दी. हालांकि नक्सलियों ने किसी भी ग्रामीण और वाहन चालक को नुकसान नहीं पहुंचाया है. लेकिन घटनास्थल पर काफी संख्या में चुनाव बहिष्कार के बैनर पोस्टर जरूर लगाए हैं. घटना के बाद सूचना मिलने पर सुरक्षाबल के जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है.
चुनाव करीब आते ही बढ़ी नक्सली वारदातें: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते ही बस्तर संभाग के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सली गतिविधि भी तेज हो गई है. बस्तर और राजनांदगांव इलाके में नक्सली हत्या और आगजनी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नक्सली लगातार बस्तर के अंदरूनी इलाकों में बैनर पोस्टर लगाकर चुनाव का विरोध कर रहे है. कांकेर में भी पीएम मोदी के दौरे के पहले नक्सलियों ने कांकेर नारायणपुर सीमा क्षेत्र और गढ़चिरौली (एमएच) जिले के ट्राइजंक्शन के पास 3 लोगों की हत्या की थी. वहीं बीजापुर में भी एक ग्रामीण की हत्या की गई थी. मृतकों पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था. अब नक्सलियों ने दो वाहनों को आग के हवाले किया है, साथ ही चुनाव बहिष्कार की धमकी भरे पर्चे फेंके हैं.
बस्तर संभाग में कब है वोटिंग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 दो चरणों में होने जा रहा है. पहले चरण के तहत बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग की नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होने हैं. बाकी बचे 70 सीटों पर दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान होंगे.