बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की रणभेरी सियासी रूप से बज चुकी है. कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरा हो रहा है. सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया. उन्होंने बिलासपुर में छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजन की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. बिलासपुर संभाग में उन्होंने ओबीसी वर्ग का मुद्दा उठाया और मोदी सरकार पर ओबीसी वर्ग को लेकर गंभीर आरोप लगाए.
-
जातिगत जनगणना हिंदुस्तान का X-Ray है, इसके सामने आने से पता चलेगा किस वर्ग की भागीदारी कितनी है, जब यह सामने होगा तो देश सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल पाएगा - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_है_तो_न्याय_है pic.twitter.com/XNXEZuJpIf
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जातिगत जनगणना हिंदुस्तान का X-Ray है, इसके सामने आने से पता चलेगा किस वर्ग की भागीदारी कितनी है, जब यह सामने होगा तो देश सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल पाएगा - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_है_तो_न्याय_है pic.twitter.com/XNXEZuJpIf
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 25, 2023जातिगत जनगणना हिंदुस्तान का X-Ray है, इसके सामने आने से पता चलेगा किस वर्ग की भागीदारी कितनी है, जब यह सामने होगा तो देश सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल पाएगा - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_है_तो_न्याय_है pic.twitter.com/XNXEZuJpIf
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 25, 2023
राहुल गांधी ने ओबीसी कार्ड खेला: राहुल गांधी ने बिलासपुर की सभा को संबोधित करते हुए ओबीसी कार्ड खेला. ओबीसी वर्ग के बहाने उन्होंने सीधे मोदी सरकार को टारगेट किया. राहुल गांधी ने कहा कि" अब एक नया मुद्दा उठा है. पीएम नरेंद्र मोदी जी जहां भी जाते हैं ओबीसी वर्ग की बातें करते हैं. कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना की थी. उसमें हिंदुस्तान में हर जाति के कितने लोग हैं. उसका डेटा है. नरेंद्र मोदी जी इस डेटा को पब्लिक को नहीं दिखाना चाहते हैं. मैंने जनगणना पर भाषण दिया. जैसे ही इस जाति जनगणना की बात मैं करता था. संसद टीवी का कैमरा मेरी तरफ से अलग हो जाता था.
"मैंने एक आंकड़ा निकाला. हिंदुस्तान की सरकार को एमएलए नहीं चलाते हैं. हिंदुस्तान की सरकार को कैबिनेट सेक्रेटरी और सेक्रेटरी चलाते हैं. जो 90 आईएएस और सचिव मोदी सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में काम करते हैं. हिंदुस्तान की सरकार में योजना कैसे लागू होगा यह तय करते हैं. मैने यह देखा कि पिछड़े वर्ग के कितने लोग सचिव हैं. यह हमने चेक किया. 90 में से 3 सचिव और आईएएस ओबीसी वर्ग के हैं जो मोदी सरकार में काम कर रहे हैं. क्या हिंदुस्तान में पांच फीसदी लोग ओबीसी वर्ग के हैं. इस सवाल का जवाब कास्ट सेंसेस से हो सकता है. लेकिन मोदी सरकार जातिगत जनगणना नहीं करा रही न ही इसका डेटा रिलीज कर रही है": राहुल गांधी, सांसद, कांग्रेस
मोदी सरकार में ओबीसी सांसदों की अनदेखी: राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए मोदी सरकार पर हमला जारी रखा. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा दिए. राहुल गांधी ने कहा कि" किसी को चोट लगती है तो वह अस्पताल जाता है. तो इलाज होता है. इसलिए कास्ट सेंसस से पता चल जाएगा कि किसको क्या जरूरत है. मैंने यह सवाल लोकसभा में पूछा नरेंद्र मोदी जी से पूछा. आप कास्ट सेंसस से क्यों डरते क्यों हो. जातिगत जनगणना का डेटा आप लोगों के सामने रखो,डरो मत. लेकिन उनके मंत्री कहते हैं. हमारे ओबीसी के विधायक हैं. ओबीसी के सांसद हैं. आप उनसे बात करो तो वह बताएंगे कि हमसे कोई पूछता नहीं है. असली फैसला पीएम मोदी और सचिव लेते हैं."
-
कांग्रेस ने जातिगत जनगणना करवाई थी लेकिन मोदी सरकार इसके आंकड़े जनता के सामने नहीं लाना चाहती क्योंकि मोदी सरकार को अपना सच जनता से छिपाना है - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_है_तो_न्याय_है pic.twitter.com/aO3QXIKjr5
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस ने जातिगत जनगणना करवाई थी लेकिन मोदी सरकार इसके आंकड़े जनता के सामने नहीं लाना चाहती क्योंकि मोदी सरकार को अपना सच जनता से छिपाना है - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_है_तो_न्याय_है pic.twitter.com/aO3QXIKjr5
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 25, 2023कांग्रेस ने जातिगत जनगणना करवाई थी लेकिन मोदी सरकार इसके आंकड़े जनता के सामने नहीं लाना चाहती क्योंकि मोदी सरकार को अपना सच जनता से छिपाना है - श्री @RahulGandhi #कांग्रेस_है_तो_न्याय_है pic.twitter.com/aO3QXIKjr5
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 25, 2023
"केंद्र में हमारी सरकार आई तो हम कराएंगे जातिगत जनगणना": राहुल गांधी ने बिलासपुर की धरती से यह वादा किया कि अगर केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो वह जातिगत जनगणना कराएंगे. उन्होंने कहा कि" अगर मोदी सरकार दलितों और महिलाओं को भागीदारी देती है तो ठीक है. लेकिन अगर वो ऐसा नहीं करते हैं. हमारी सरकार आएगी तो हम सबसे पहले जातिगत जनगणना करवाएंगे. कांग्रेस पार्टी जहां भी सरकार चलाती है. चाहे वह राजस्थान हो हिमाचल हो. छत्तीसगढ़ हो. कर्नाटक हो. हम जनता का काम करते हैं. हमने कर्नाटक में जो एतिहासिक पांच वादे किए. उसे हमने तुरंत लागू किया.छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल में जो वादे किए उसे पूरा किया. हमारी सरकार रिमोट कंट्रोल से नहीं चलती. हमारी सरकार किसानों की दलितों को और पिछड़ों की सरकार है. हम उनके लिए काम करते हैं."
राहुल गांधी ने बिलासपुर संभाग में क्यों ओबीसी और दलित कार्ड खेला. इसका सीधा जवाब है कि इस संभाग में सबसे ज्यादा विधानसभा सीटे हैं. इसके अलावा इस संभाग में दलित और ओबीसी वोटर्स ज्यादा प्रभावशाली हैं. इसलिए राहुल गांधी ने ओबीसी और दलित कार्ड खेलकर सीधे बीजेपी पर हमला किया है. अब देखना होगा कि राहुल गांधी के इन आरोपों का बीजेपी कैसे जवाब देती है.