अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में कई राज्यों से पशुपालक अपने पशुओं के साथ आए हैं. मेले में कई उन्नत नस्ल के पशु भी हैं, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इनमें से एक हरियाणा से आया अनमोल नाम का 1570 किलो वजनी भैंसा है. मुर्रा नस्ल के इस भैंस की कीमत 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है. अपने आकार और कीमत की वजह से यह भैंसा पशु मेले का आकर्षण बन गया है.
जन्म के समय 80 किलो था वजन : हरियाणा से आए भैंसे के पालक रमीज ने बताया कि अनमोल नाम का यह भैंसा हरियाणा के बिस्सू गांव का है. भैंसे का वजन 1570 किलो ग्राम है. यह भैंसा मुर्रा नस्ल का है. मुर्रा नस्ल को हम अनमोल कहते हैं. इस नस्ल की भैंसो के दूध में प्रति किलो 12 से 14 का फैट मिलता है. मुर्रा नस्ल किसानों के लिए फायदेमंद है. उन्होंने बताया कि अनमोल की उम्र 8 वर्ष है. जब इसका जन्म हुआ था तब इसका वजन 80 किलो था. अनमोल को खाने के लिए कुट्टी, मक्का, जौ का दलिया सुबह देते हैं. अनमोल की दिन में तीन से चार बार मालिश की जाती है.
पढ़ें. Pushkar Cattle Fair: मिलना चाहेंगे 24 करोड़ के विशालकाय भीम से, खासियत जानकर हो जायेंगे हैरान!
2 से 3 हजार रुपए की लगती है खुराक : उन्होंने बताया कि गत वर्ष 3 करोड़ रुपए किसी खरीदार ने लगाए थे, लेकिन हमने अनमोल को नहीं बेचा. इसकी कीमत हमने करोड़ 11 करोड़ रुपए लगाई है. भैंसे का स्पर्म खुद की भैंसों के लिए ही उपयोग किया जाता है. अन्य भैंसों के लिए स्पर्म नहीं दिया जाता. वहीं, भैंसे के दूसरे पालक जगतार ने बताया कि अनमोल को खुराक के तौर पर केले, अंडे दिए जाते हैं. रोज 5 किलो फल दिया जाता है. 20 केले, 20 आमलेट और 5 किलो दूध दिया जाता है. इसके रोज का खाने का खर्चा 2 से 3 हजार रुपए पड़ता है. उन्होंने कहा कि इसका अपने बेटे की तरह पालन- पोषण कर रहे हैं.
अनमोल के साथ आए पशु पालकों ने मेला स्थल पर रहने के लिए शिविर लगा रखा है. शिविर के बीच अनमोल के प्रदर्शन के लिए रैम्प बनाया गया है. अनमोल के रहने और खाने-पीने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. पुष्कर मेले में सबसे महंगा पशु अनमोल है. मेले में पशु और पशुपालकों की आवक लगातार बढ़ रही है. अभी तक पुष्कर के रेतीले धोरों पर पौने 6 हजार मवेशी पहुंच गए हैं. यहां पशुओं की मंडी सज गई है और बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए व्यापारी भी पहुंच रहे हैं. इन पशुओं में सर्वाधिक संख्या अश्व वंश की है. 3 हजार 500 ऊंट, 1950 अश्व वंश और एक भैंस शामिल हैं.