देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में बहुप्रतीक्षित दो अंडरपास (टनल) के निर्माण का इंतजार खत्म होने जा रहा है. केंद्र सरकार ने आईएमए में दो टनल के निर्माण को मंजूरी दे दी है. साथ ही इसके निर्माण के लिए 45 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत किया गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 सितंबर को देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में दो अंडरपास के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे.
बता दें कि भारतीय सैन्य अकादमी की सुरक्षा की दृष्टि से लंबे समय से चकराता रोड पर दो अंडरपास निर्माण कार्य की मांग चल रही थी. ऐसे में आईएमए में दो अंडरपास के निर्माण से जहां एक तरफ एकेडमी की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी. वहीं, चकराता हाईवे पर ट्रैफिक का लोड भी कम होगा.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले नड्डा की नई टीम, इन चेहरों को मिली जगह
आईएमए में हर वर्ष दो बार कैडेट्स की पासिंग आउट परेड होती है. पासिंग आउट परेड और उसकी तैयारियों के दौरान एकेडमी के बीच से गुजरने वाले हाईवे को कई दिनों तक बंद करना पड़ता है. ऐसे में आईएमए से होकर जाने वाले हाईवे के बंद होने से देहरादून सहित हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा जैसे राज्यों को जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.