ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट : पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, दिल्ली पर विशेष ध्यान देने का निर्देश - कोरोना संकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड 19 से निबटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की. बैठक में गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, आईसीएमआर के डीजी व अन्य वरिष्ठ अध‍िकारी शामिल हुए.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:56 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 से निबटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी. बैठक में गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, आईसीएमआर के डीजी व अन्य वरिष्ठ अध‍िकारी शामिल हुए.

बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण की स्थिति और महामारी के संदर्भ में तैयारी की समीक्षा की गई और दिल्ली समेत विभ‍िन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्थ‍िति का जायजा लिया गया.

इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के वर्तमान और उभरते परिदृश्य पर चर्चा की गई और अगले दो महीनों के अनुमानों की जानकारी ली गई.

पीएम ने सुझाव दिया कि गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को कोविड-19 के बढ़ते मामलों को संभालने के लिए समन्वित और व्यापक प्रतिक्रिया की योजना बनाने के लिए भारत सरकार, दिल्ली सरकार और नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एलजी, और दिल्ली के सीएम के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलानी चाहिए.

पढ़ें- कांग्रेस का तंज- मोदी जी को अर्थव्यवस्था का ज्ञान नहीं और न ही उनके मंत्री को

इस दौरान पीएम मोदी ने शहर के अधिकार प्राप्त समूह की सिफारिशों का संज्ञान लिया और निर्देश दिया कि अस्पताल के बेड/आइसोलेशन बेड की जिलेवार आवश्यकताएं, जहां भी आवश्यक हैं, वहां स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के परामर्श से आपातकालीन योजनाएं तैयार की जाएं.

पीएम ने इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय को मानसून के मद्देनजर हर संभव तैयारी करने को कहा.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 से निबटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी. बैठक में गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, आईसीएमआर के डीजी व अन्य वरिष्ठ अध‍िकारी शामिल हुए.

बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण की स्थिति और महामारी के संदर्भ में तैयारी की समीक्षा की गई और दिल्ली समेत विभ‍िन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्थ‍िति का जायजा लिया गया.

इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के वर्तमान और उभरते परिदृश्य पर चर्चा की गई और अगले दो महीनों के अनुमानों की जानकारी ली गई.

पीएम ने सुझाव दिया कि गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को कोविड-19 के बढ़ते मामलों को संभालने के लिए समन्वित और व्यापक प्रतिक्रिया की योजना बनाने के लिए भारत सरकार, दिल्ली सरकार और नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एलजी, और दिल्ली के सीएम के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलानी चाहिए.

पढ़ें- कांग्रेस का तंज- मोदी जी को अर्थव्यवस्था का ज्ञान नहीं और न ही उनके मंत्री को

इस दौरान पीएम मोदी ने शहर के अधिकार प्राप्त समूह की सिफारिशों का संज्ञान लिया और निर्देश दिया कि अस्पताल के बेड/आइसोलेशन बेड की जिलेवार आवश्यकताएं, जहां भी आवश्यक हैं, वहां स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के परामर्श से आपातकालीन योजनाएं तैयार की जाएं.

पीएम ने इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय को मानसून के मद्देनजर हर संभव तैयारी करने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.