रांची : झारखंड के हटिया रेलवे स्टेशन में आरपीएफ की महिला एएसआई सुशीला बड़ाईक की डयूटी की रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तारीफ की है. सुशीला ने चार माह की बच्ची को दूध मुहैया कराया. वह अपने घर से दूध गर्म कर हटिया रेलवे स्टेशन तक पहुंची थी. इसकी सराहना चारों ओर हो रहा है. इसी कड़ी में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर के माध्यम से सुशीला बड़ाइक की तारीफ की है.
दअरसल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हटिया रेलवे स्टेशन में बेंगलुरु से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 06563 रविवार को रांची पंहुची थी.
यह हटिया होते हुए, ट्रेन गोरखपुर जा रही थी. हटिया रेलवे स्टेशन पर भी झारखंड के श्रमिकों को रांची रेल मंडल द्वारा रिसीव किया जा रहा था. इसी क्रम में इस ट्रेन में बेंगलुरु से बरौनी जा रही एक महिला यात्री ने बच्चे की भूखे रहने की बात एक महिला आरपीएफ को बताई.
आरपीएफ की महिला एएसआई सरिता बड़ाईक ज्यादा कुछ न सोचते हुए अपनी स्कूटी उठाई और घर जाकर दूध गर्म कर हटिया स्टेशन पहुंची. उसके बाद महिला को दूध मुहैया कराया गया और इस घटना के बाद से ही आरपीएफ की एएसआई सुशीला बड़ाईक की चारों ओर तारीफ होनी शुरू हो गई .
रांची रेल मंडल के अधिकारियों ने भी सुशीला का हौसला भी बढ़ाया. सोमवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर के जरिए सुशीला का हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि रेलवे सुरक्षा बल की एएसआई सुशीला बड़ाईक पर मुझे गर्व है. 4 माह के बच्चे के लिए उन्होंने जो किया वह फर्ज और मानवीयता के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है.
बताते चलें कि लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आना-जाना लगा है. ऐसे में श्रमिकों के साथ साथ संबंधित यात्रियों में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आरपीएफ अपने ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का धर्म भी लगातार निभा रही है .इसी कड़ी में हटिया पोस्ट में तैनात महिला आरपीएफ ने अपना मानवता का धर्म निभाया था.