ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : एक, दो नहीं बल्कि 20वीं बार बच्चे को जन्म देगी महिला

महाराष्ट्र में एक अनोखी घटना के बारे में जानने के बाद लोग चकित हैं. एक महिला 20 वीं बार मां बनने जा रही है. इसका सीधा मतलब है कि महिला ने 20वीं बार गर्भधारण किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 10:27 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:32 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में एक तरह की दुर्लभ घटना देखने को मिली. एक महिला ने 20वीं बार गर्भधारण किया है. डॉक्टरों ने सोमवार को यह जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि बीड जिले की 38 वर्षीय यह महिला सात माह की गर्भवती है. अबतक उसके 16 सफल प्रसव रहे हैं, जबकि तीन गर्भपात हो गए. ये गर्भपात गर्भ ठहरने के तीन महीने के बाद हुए.

डॉक्टरों के अनुसार उसकी ग्यारह संतानें हैं. उसके बाकी पांच बच्चे प्रसव के कुछ घंटे या कुछ दिनों के अंदर मर गए. खानाबदोश गोपाल समुदाय से आने वाली लंकाबाई खराट को स्थानीय अधिकारियों ने देखा, जो उसके 20वें गर्भधारण के बारे में जानकर हैरान थे.

बीड जिला के सिविल सर्जन डॉ. अशोक थोराट ने बताया, 'इस वक्त उसके 11 बच्चे हैं और 38 साल की उम्र में वह 20वीं बार मां बनने वाली है.'

अन्य डॉक्टर ने बताया कि जब हमें उसके गर्भावस्था का पता चला तो उसे सरकारी अस्पताल लाया गया और सभी जरूरी जांच की गई. वह 20वीं बार गर्भवती हुई है. जच्चा और बच्चा अब तक स्वस्थ हैं. उसे दवाइयां दी गईं हैं और संक्रमण से बचने के लिये स्वच्छता और अन्य बातों की सलाह दी गई है.

पढ़ें: अब यूरोप में रहेगी बिहार की बेटी श्रेया, लक्जमबर्ग के दंपति ने अडॉप्ट कर कहा- थैंक्स इंडिया

थोराट ने कहा, 'पहली बार वह अस्पताल में बच्चे को जन्म देगी. इससे पहले उसने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया था. किसी भी खतरे से बचने के लिये हमने उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है.'

खराट बीड जिले के मजलगांव तहसील में केसापुरी इलाके की रहने वाली है. बीड जिला कलेक्टरेट से एक अधिकारी ने बताया, 'वह गोपाल समुदाय से संबंधित है जो आमतौर पर भीख मांगने या मजदूरी अथवा छोटे-मोटे काम करते हैं. वे एक जगह से दूसरी जगह पर जाते रहते हैं.'

मुंबई: महाराष्ट्र में एक तरह की दुर्लभ घटना देखने को मिली. एक महिला ने 20वीं बार गर्भधारण किया है. डॉक्टरों ने सोमवार को यह जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि बीड जिले की 38 वर्षीय यह महिला सात माह की गर्भवती है. अबतक उसके 16 सफल प्रसव रहे हैं, जबकि तीन गर्भपात हो गए. ये गर्भपात गर्भ ठहरने के तीन महीने के बाद हुए.

डॉक्टरों के अनुसार उसकी ग्यारह संतानें हैं. उसके बाकी पांच बच्चे प्रसव के कुछ घंटे या कुछ दिनों के अंदर मर गए. खानाबदोश गोपाल समुदाय से आने वाली लंकाबाई खराट को स्थानीय अधिकारियों ने देखा, जो उसके 20वें गर्भधारण के बारे में जानकर हैरान थे.

बीड जिला के सिविल सर्जन डॉ. अशोक थोराट ने बताया, 'इस वक्त उसके 11 बच्चे हैं और 38 साल की उम्र में वह 20वीं बार मां बनने वाली है.'

अन्य डॉक्टर ने बताया कि जब हमें उसके गर्भावस्था का पता चला तो उसे सरकारी अस्पताल लाया गया और सभी जरूरी जांच की गई. वह 20वीं बार गर्भवती हुई है. जच्चा और बच्चा अब तक स्वस्थ हैं. उसे दवाइयां दी गईं हैं और संक्रमण से बचने के लिये स्वच्छता और अन्य बातों की सलाह दी गई है.

पढ़ें: अब यूरोप में रहेगी बिहार की बेटी श्रेया, लक्जमबर्ग के दंपति ने अडॉप्ट कर कहा- थैंक्स इंडिया

थोराट ने कहा, 'पहली बार वह अस्पताल में बच्चे को जन्म देगी. इससे पहले उसने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया था. किसी भी खतरे से बचने के लिये हमने उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है.'

खराट बीड जिले के मजलगांव तहसील में केसापुरी इलाके की रहने वाली है. बीड जिला कलेक्टरेट से एक अधिकारी ने बताया, 'वह गोपाल समुदाय से संबंधित है जो आमतौर पर भीख मांगने या मजदूरी अथवा छोटे-मोटे काम करते हैं. वे एक जगह से दूसरी जगह पर जाते रहते हैं.'

ZCZC
URG GEN NAT
.MUMBAI BOM28
MH-LD WOMAN-20TH PREGNANCY
Maharashtra woman pregnant for 20th time
         (Eds: recasting copy after fresh inputs)
         Mumbai, Sep 9 (PTI) In a rare occurrence, a woman from
Maharashtra has become pregnant for the 20th time, doctors
said on Monday.
         The 38-year-old woman from Beed district, who has had
16 successful deliveries and three abortions so far, is now
seven months' pregnant, doctors said.
         Each time, she delivered a single child and five of
them died within a few hours or days of delivery, while 11
have survived, doctors said.
         All the three abortions were when she was around three
month pregnant, they said.
         Hailing from the nomadic Gopal community, Lankabai
Kharat was spotted by local health officials who were stunned
to learn about her being pregnant for the 20th time.
         "At present, she has 11 children and at the age of 38,
is pregnant for the 20th time," Beed district civil surgeon
Dr Ashok Thorat told PTI.
         When we learned about her pregnancy, she was taken to
the civil hospital and all required tests were conducted. So
far the baby and mother are safe. She has been given a
medication course and instructed on hygiene and other
practices to avoid an infection," another doctor said.
         Thorat said, "This would be her first delivery at a
hospital. All the earlier deliveries were performed at home.
To avoid any health risk, we have advised her to get admitted
at the local government hospital for the delivery, scheduled
in two months."
         Kharat hails from Kesapuri area in Majalgaon tehsil of
Beed district. "She belongs to the Gopal community, which
generally begs or engages in some daily wage or small-time
jobs. They keep shifting from one location to another," an
official from the Beed district collectorate said.
         A woman's uterus, the organ within which the fetus
develops, is a muscle, and each successive pregnancy stretches
that muscle, the doctor said.
         As a result, after a woman has had many pregnancies,
the muscle has a hard time contracting after the placenta
the organ that connects the fetus to the mother's blood supply
separates, he added.
         This creates a risk of massive bleeding and because
the uterus has been weakened by successive pregnancies, drugs
to cause this contraction are typically less successful, he
said.
         Scar tissue from past pregnancies within the uterus
can cause problems with the placenta and this can create
additional risks, including premature birth, he said. PTI ND
VT
VT
VT
09092108
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.