जयपुर : नागौर जिले से गुजर रहे किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां डंपर और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई, जिसके बाद डंपर और ट्रेलर में आग लग गई. आग लगने ले चार लोग जिंदा ही जल गए. इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो, वहीं दो लोगों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया.
हादसे की जानकारी मिलने पर लाडनूं थानाधिकारी के साथ ही डीडवाना सीओ गणेशराम और एएसपी संजय गुप्ता मौके पर पहुंचे. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. पुलिस के अनुसार, बाकलिया गांव के पास बुधवार सुबह डंपर और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और तेज लपटें उठने लगी.
हादसे के बाद हाइवे पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया. पुलिस का कहना है कि डंपर में बजरी भरी हुई थी. जबकि ट्रेलर में गेंहू भरा हुआ था. एक वाहन अजमेर की तरफ से आ रहा था. जबकि दूसरा वाहन गंगानगर की तरफ से आ रहा था.
पढ़ेंः नक्सली संगठन JJMP ने भाजपा नेता की हत्या को लेकर की निष्पक्ष जांच की मांग
पुलिस का कहना है कि दमकल की मदद से आग पर काबू पाने के बाद जेसीबी की सहायता से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया गया. मृतकों के शव बुरी तरह से जलने के कारण फिलहाल उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. वाहन नंबरों के आधार पर उनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.