चेन्नई : कृष्णागिरि के एक किसान ने अपने बैल के अंतिम संस्कार पर एक लाख रुपये खर्च कर सबका ध्यान आकर्षित कर लिया.
कृष्णागिरि जिले के होसुर के पूनापल्ली गांव के चिन्नाप्पा खेती करते हैं. उन्होंने एक बैल खरीदा और इसे करियन नाम दिया. वह इस बैल का उपयोग खेती और जल्लीकट्टू के दौरान भी करते थे. करियन चार बार जल्लीकट्टू में हिस्सा लेकर जीत हासिल की है.
पढ़ें- रेफ्रिजरेटर में भी सेफ रहने वाला कोविड-19 वैक्सीन भारत के लिए अच्छा
बैल करियन की दो दिन पहले मृत्यु हो गई और उसके मालिक चिन्नाप्पा ने एक लाख रुपये खर्च कर अंतिम संस्कार किया. यह पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों ने बैल को श्रद्धांजलि दी और बाद में उसे दफना दिया.