श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक सेना के जवान की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
उन्होंने बताया कि सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरू (36) गुरुवार को एलओसी के किनारे गश्त कर रहे थे तभी वह फिसल कर लगभग सौ मीटर गहरी खाई में गिर गए.
अधिकारियों के अनुसार जवान को तुरंत उनकी टीम ने बचाया. उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद 92 बेस अस्पताल में पहुंचाया गया. गंभीर रुप से घायल होने के कारण उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू और अन्य सभी रैंकों के अधिकारियों ने बदामीबाग में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पढ़ें : चीनी सीमा पर स्थिति नियंत्रण में, नेपाल से मजबूत रिश्ते : आर्मी चीफ
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के धारी तहसील के पदमपुर गांव के मूल निवासी पनेरू 2002 में सेना में भर्ती हुए थे. उनके परिवार में पत्नी, बेटे और बेटी हैं.