जगदलपुर\बीजापुर: साल 2023 में अब तक नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ से लगी तेलंगाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ की सीमा पर तेलंगाना की भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने सोमवार को 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 5 नक्सली बीजापुर जिले के रहने वाले हैं. माओवादियों के पास से पुलिस ने एक ट्रैक्टर कार्डेक्स वायर और करीब 500 डेटोनेटर बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बड़े नक्सली लीडरों के पास लेकर जा रहे थे. छत्तीसगढ़ में इस साल बड़े नक्सली हमले की तैयारी में थे.
पुलिस ने नक्सली मंसूबों को किया नाकाम: तेलंगाना पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मुलाकानापल्ली और दुमुगुडेम के ठिकाने में नक्सल संगठन द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखने की सूचना मुखबिर से मिली थी. इस सूचना पर कोत्तागुडंम पुलिस और दुमुगुडेम पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ 141 वीं के जवानों की एक संयुक्त टीम गठित करके इलाके में रवाना किया गया. जहां टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान गांव और जंगल में सुरक्षाबल के जवानों को देखकर कुछ संदिग्ध छुपने और भागने की कोशिश कर रहे थे. जिसे सुरक्षाबल के जवानों ने घेराबंदी करके धर दबोचा.
- Sukma News : नक्सली हिड़मा और रमन्ना के गढ़ में कवासी लखमा, गोल्लापल्ली में करोड़ों की दी सौगात
- Jhiram Naxalite attack: झीरम नक्सली हमले की जांच पर कांग्रेस और बीजेपी में घमासान, सीएम ने कही ये बड़ी बात
- Bijapur Naxal Arrests: हत्या और आगजनी में शामिल इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार
- Kanker News: दो इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार, 8 किलो का आईईडी और वॉकी टॉकी बरामद
एक ट्रैक्टर विस्फोटक बरामद: नक्सलयों के कब्जे से एक विस्फोटक सामग्री से भरा एक ट्रैक्टर वाहन, एक बोलेरो वाहन और दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. बरामद वाहनों की तलाशी में ट्रैक्टर से करीब 90 बंडल कोडेक्स वायर, 500 डेटोनेटर समेत अन्य विस्फोटक सामान मिला. नक्सलियों के कब्जे से बरामद की गई विस्फोटक सामग्री की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. हालांकि तेलंगाना पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह विस्फोटक सामग्री नक्सली कहां से लेकर आ रहे थे. लेकिन जिस प्रकार से एक ट्रैक्टर विस्फोटक सामग्री को सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किया है यह तेलंगाना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.
बड़े नक्सली लीडर्स ने मंगाया था विस्फोटक: गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ करने पर पता चला कि पांच नक्सली तेलंगाना के निवासी हैं. पांच नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर आवापल्ली इलाके के निवासी हैं. जो पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय थे और नक्सलियों के लिए विस्फोटक सामग्री सप्लाई किया करते थे. नक्सलियों ने बताया कि यह बारूद नक्सल संगठन के बड़े लीडरों ने मंगवाया था. इसे लेकर वो उन्हीं के पास जा रहे थे. इसका उपयोग नक्सली क्षेत्र में किसी बड़ी नक्सल वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था.
गिरफ्तार नक्सलियों के नाम
- संमैया (36), निवासी- जिला वारंगल
- अरेपल्ली श्रीकांत (23), निवासी - जिला वारंगल
- मेकाला राजू (36), निवासी - जिला वारंगल
- रमेश कुम (28), निवासी - जिला वारंगल
- सल्लापल्ली ( 25 ), निवासी- जिला वारंगल
- मुचाकी रमेश (32), निवासी- बीजापुर जिला
- सुरेश (25), निवासी- बीजापुर जिला
- लालू (22), निवासी - बीजापुर जिला
- सोढ़ी महेश (20), निवासी- बीजापुर जिला
- मावड़ी चैतू ( 21 ), निवासी बीजापुर जिला
दंतेवाड़ा घटना में लगा था 50 किलो का IED: हाल ही में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में बड़ी नक्सली घटना को अंजाम दिया था. अरनपुर मार्ग पर नक्सलियों ने एक आईडी ब्लास्ट किया था. जिसमें डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए थे. एक ड्राइवर की भी जान चली गई थी. बस्तर पुलिस ने बताया था कि नक्सलियों ने इस ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए सुरंग में लगभग 50 किलो बारूद भरकर रखा था. एक बार फिर भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ 10 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नक्सली अरनपुर या फिर उससे बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.