बेमेतरा: बिरनपुर में एक बार फिर माहौल सुधरने लगा है.बीते रविवार को समाज के प्रमुखों की जिला प्रशासन ने बैठक करवाई.जिसमें ये दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर बीती बातों को भूलाकर आने वाले समय में भाईचारे के साथ रहने का वादा किया है. जिला प्रशासन की अपील के बाद दोनों पक्षों के लोग अपने बीते समय को यादकर भावुक हो गए.दोनों पक्षों के लोगों नें एक दूसरे को गले लगाया.सभी ने एक स्वर में कहा कि पुरानी बातों को भूलकर नई शुरुआत करेंगे.बिरनपुर में पहली बैठक में मिलजुलकर निर्णय लिया गया था कि सभी मिलजुलकर शांति से रहेंगे.
हिंदू लड़की से शादी करने पर दंड : बिरनपुर में हुई बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस बात का ऐलान किया कि '' गांव में ऐसा देखा गया है कि हिंदू समाज की लड़कियां मुस्लिम समाज के युवकों के साथ शादी कर रही हैं.जिससे दोनों समाज के बीच में तनाव पैदा होता है. ऐसे में आने वाले समय में यदि कोई मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की से बिना रजामंदी के शादी करता है तो सामाजिक दंड का प्रावधान होगा.ऐसे परिवार पर 3 लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाया जाएगा. साथ ही उसे सामाजिक दंड भी दिया जाएगा. रात में 10 बजे के बाद गांव में घूमना प्रतिबंधित किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिरनपुर में खुलेगी अस्थाई पुलिस चौकी, पटरी पर लौटने लगा ग्रामीणों का जीवन
बैठक के बाद क्या-क्या लिए गए फैसले : शांति समिति की बैठक के बाद बिरनपुर गांव के अंदर की बैरिकेड्स को हटाया गया है.गांव के अंदर अब लोग अपने दिनचर्या के काम कर सकेंगे.गांव के प्रवेश स्थल पर पुलिस का पहरा मौजूद रहेगा.बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. मंदिर में पूजा पाठ पहले के ही तरह से होगा.साथ ही मस्जिद में मुस्लिम समाज नमाज अदा कर सकेंगे. गांव में पुलिस पेट्रोलिंग होती रहेगी.गांव के सभी लोग मिलजुल कर रहेंगे.