ETV Bharat / bharat

Bemetara violence : बिरनपुर में बहाल हुई शांति, समुदाय विशेष से बगैर रजामंदी के शादी करने पर मिलेगी सजा ! - कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा

बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में एसपी आई कल्याण एलिसेला और कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने दोनों समाज प्रमुखों की बैठक करवाई. शांति समिति की बैठक में दोनों समाज ने मिलकर फैसला लिया है कि आगे से किसी भी तरह का विवाद नहीं होगा. बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ये फैसला लिया है कि कोई भी मुस्लिम लड़का यदि बिना रजामंदी के हिंदू लड़की से शादी करता है तो सामाजिक दंड का प्रावधान होगा.

Bemetara violence
बिरनपुर में बहाल हुई शांति
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 1:01 PM IST

बिरनपुर में बहाल हुई शांति

बेमेतरा: बिरनपुर में एक बार फिर माहौल सुधरने लगा है.बीते रविवार को समाज के प्रमुखों की जिला प्रशासन ने बैठक करवाई.जिसमें ये दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर बीती बातों को भूलाकर आने वाले समय में भाईचारे के साथ रहने का वादा किया है. जिला प्रशासन की अपील के बाद दोनों पक्षों के लोग अपने बीते समय को यादकर भावुक हो गए.दोनों पक्षों के लोगों नें एक दूसरे को गले लगाया.सभी ने एक स्वर में कहा कि पुरानी बातों को भूलकर नई शुरुआत करेंगे.बिरनपुर में पहली बैठक में मिलजुलकर निर्णय लिया गया था कि सभी मिलजुलकर शांति से रहेंगे.

हिंदू लड़की से शादी करने पर दंड : बिरनपुर में हुई बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस बात का ऐलान किया कि '' गांव में ऐसा देखा गया है कि हिंदू समाज की लड़कियां मुस्लिम समाज के युवकों के साथ शादी कर रही हैं.जिससे दोनों समाज के बीच में तनाव पैदा होता है. ऐसे में आने वाले समय में यदि कोई मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की से बिना रजामंदी के शादी करता है तो सामाजिक दंड का प्रावधान होगा.ऐसे परिवार पर 3 लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाया जाएगा. साथ ही उसे सामाजिक दंड भी दिया जाएगा. रात में 10 बजे के बाद गांव में घूमना प्रतिबंधित किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिरनपुर में खुलेगी अस्थाई पुलिस चौकी, पटरी पर लौटने लगा ग्रामीणों का जीवन

बैठक के बाद क्या-क्या लिए गए फैसले : शांति समिति की बैठक के बाद बिरनपुर गांव के अंदर की बैरिकेड्स को हटाया गया है.गांव के अंदर अब लोग अपने दिनचर्या के काम कर सकेंगे.गांव के प्रवेश स्थल पर पुलिस का पहरा मौजूद रहेगा.बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. मंदिर में पूजा पाठ पहले के ही तरह से होगा.साथ ही मस्जिद में मुस्लिम समाज नमाज अदा कर सकेंगे. गांव में पुलिस पेट्रोलिंग होती रहेगी.गांव के सभी लोग मिलजुल कर रहेंगे.

बिरनपुर में बहाल हुई शांति

बेमेतरा: बिरनपुर में एक बार फिर माहौल सुधरने लगा है.बीते रविवार को समाज के प्रमुखों की जिला प्रशासन ने बैठक करवाई.जिसमें ये दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर बीती बातों को भूलाकर आने वाले समय में भाईचारे के साथ रहने का वादा किया है. जिला प्रशासन की अपील के बाद दोनों पक्षों के लोग अपने बीते समय को यादकर भावुक हो गए.दोनों पक्षों के लोगों नें एक दूसरे को गले लगाया.सभी ने एक स्वर में कहा कि पुरानी बातों को भूलकर नई शुरुआत करेंगे.बिरनपुर में पहली बैठक में मिलजुलकर निर्णय लिया गया था कि सभी मिलजुलकर शांति से रहेंगे.

हिंदू लड़की से शादी करने पर दंड : बिरनपुर में हुई बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस बात का ऐलान किया कि '' गांव में ऐसा देखा गया है कि हिंदू समाज की लड़कियां मुस्लिम समाज के युवकों के साथ शादी कर रही हैं.जिससे दोनों समाज के बीच में तनाव पैदा होता है. ऐसे में आने वाले समय में यदि कोई मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की से बिना रजामंदी के शादी करता है तो सामाजिक दंड का प्रावधान होगा.ऐसे परिवार पर 3 लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाया जाएगा. साथ ही उसे सामाजिक दंड भी दिया जाएगा. रात में 10 बजे के बाद गांव में घूमना प्रतिबंधित किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिरनपुर में खुलेगी अस्थाई पुलिस चौकी, पटरी पर लौटने लगा ग्रामीणों का जीवन

बैठक के बाद क्या-क्या लिए गए फैसले : शांति समिति की बैठक के बाद बिरनपुर गांव के अंदर की बैरिकेड्स को हटाया गया है.गांव के अंदर अब लोग अपने दिनचर्या के काम कर सकेंगे.गांव के प्रवेश स्थल पर पुलिस का पहरा मौजूद रहेगा.बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. मंदिर में पूजा पाठ पहले के ही तरह से होगा.साथ ही मस्जिद में मुस्लिम समाज नमाज अदा कर सकेंगे. गांव में पुलिस पेट्रोलिंग होती रहेगी.गांव के सभी लोग मिलजुल कर रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.