ETV Bharat / bharat

रायपुर में टी20 मैच से पहले स्टेडियम की बत्ती गुल, 3 करोड़ का बिजली बिल बकाया, जेनरेटर की बिजली में होगा मैच - रायपुर स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काट दिया गया

Lights out in Raipur T20 match: रायपुर में आज टी20 मुकाबला है, लेकिन इस मुकाबले पर लापरवाही का ग्रहण मंडराने लगा है, बिजली बिल बकाया होने के चलते रायपुर स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है

Australia and India raipur T20I match
रायपुर में टी20 मैच से पहले स्टेडियम की बत्ती गुल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 4:28 PM IST

रायपुर: वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला चल रहा है. सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन बार मुकाबला हो चुका है. दो मैच भारत ने जीता है और एक मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिली है. सीरीज का चौथा मैच रायपुर में है. आज शाम 7 बजे से मैच होना है. लेकिन इस मैच पर बिजली बिल का ग्रहण मंडरा रहा है.

करोड़ों का बिल बकाया है: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच से पहले बिल भुगतान के लिए बिजली विभाग ने स्टेडिमय की बिजली काट दी है. बिजली कनेक्शन के काट दिये जाने से मैच के वक्त पर शुरू हो पाने पर संशय है.रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम में कई इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. आज भी मैच की तैयारी पूरी है. लेकिन एन वक्त पर बिल का जिन्न क्रिकेट की पिच पर आ गया. बताया जा रहा है कि, 3 करोड़ 16 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है.

अस्थायी व्यवस्था से चल रहा था काम: बिल की पड़ताल करने पर पता चला कि, आज ही कनेक्शन नहीं कट हुआ है. बल्कि पांच साल पहले ही कट कर दिया गया था. पीडब्ल्यूडी विभाग में क्रिकेट निर्माण समिति के नाम पर साल 2010 में कनेक्शन लिया गया था. बिल बकाया होने के बावजूद बिजली विभाग ने अस्थायी कनेक्शन दिया, जो सिर्फ कामचलाऊ था. इससे केवल पवेलियन बॉक्स और दर्शक गैलरी ही कवर होता है.

रोशनी की व्यवस्था कैसे: आज मैच है. दर्शक की संख्या जबरस्त रहेगी. फ्लड लाइट्स जलेंगे. इसके लिये जबरदस्त पावर बैकअप चाहिए होता है. ऐसे में अगर बिजली विभाग ने दया नहीं दिखायी तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा भी नहीं है कि, बिजली विभाग ने बिल को लेकर चुप्पी साध ली थी बल्कि वक्त वक्त पर नोटिस के जरिए सूचित भी करता रहा, लेकिन जिम्मेदार लोग कुंभकर्णी नींद में सोया रहा. जिसका खामियाजा आज मैच पर पड़ सकता है. ईटीवी भारत से मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान बिजली विभाग ने बताया कि,

"पीडब्ल्यूडी विभाग में क्रिकेट निर्माण समिति के नाम पर साल 2010 में कनेक्शन लिया गया था. साल 2018 तक 3 करोड़ 16 लाख 12 हजार 840 रुपए बाकी था, जो लंबे समय से पेमेंट नहीं हुआ था, और इनका कनेक्शन काट दिया गया. इसके बाद लंबित बिल के भुगतान के लिए लगातार हमने उनके साथ पत्राचार किया, लेकिन इस राशि का भुगतान नहीं किया गया. बाद में बताया गया कि, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा इस राशि का भुगतान किया जाएगा. उनसे भी लगातार हम संपर्क में रहे." अशोक खंडेलवाल, रायपुर ग्रामीण मंडल प्रभारी, बिजली विभाग

बजट के भरोसे चला काम: बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले बजट में इस लंबित बिल के भुगतान के लिए प्रावधान किया जा सकता है, खंडेलवाल ने बताया 2018 में इस क्रिकेट स्टेडियम का कनेक्शन काटा गया था, उसके बाद से इन्होंने टेंपरेरी कनेक्शन लिया था, जो जी 200 केवी का कनेक्शन लिया था, उसके बाद इनके द्वारा 800 केवी और बढ़ाने के लिए आवेदन किया था ,जिसके बाद 800 केवी और बढ़कर टोटल 1000 केवी का कनेक्शन किया गया है. बढ़े हुए लोड के लिए उनके द्वारा 10 लाख की राशि का भुगतान भी किया गया है. खंडेलवाल का कहना है कि मैच अच्छे से होगा और बिजली की आपूर्ति के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

टी-20 मैच को लेकर रायपुर पुलिस ने जारी किया रूट प्लान
टी-20 विश्व कप 2024 में 20 टीमें लेंगी भाग, जानें पूरा फॉर्मेट
IND vs AUS 3rd T20I : ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मैच, ऋतुराज के शतक पर भारी पड़ा मैक्सवेल का शतक

संघ से नहीं हो सका संपर्क: ईटीवी की टीम ने पीडब्लूडी एवं खेल विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

रायपुर: वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला चल रहा है. सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन बार मुकाबला हो चुका है. दो मैच भारत ने जीता है और एक मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिली है. सीरीज का चौथा मैच रायपुर में है. आज शाम 7 बजे से मैच होना है. लेकिन इस मैच पर बिजली बिल का ग्रहण मंडरा रहा है.

करोड़ों का बिल बकाया है: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच से पहले बिल भुगतान के लिए बिजली विभाग ने स्टेडिमय की बिजली काट दी है. बिजली कनेक्शन के काट दिये जाने से मैच के वक्त पर शुरू हो पाने पर संशय है.रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम में कई इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. आज भी मैच की तैयारी पूरी है. लेकिन एन वक्त पर बिल का जिन्न क्रिकेट की पिच पर आ गया. बताया जा रहा है कि, 3 करोड़ 16 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है.

अस्थायी व्यवस्था से चल रहा था काम: बिल की पड़ताल करने पर पता चला कि, आज ही कनेक्शन नहीं कट हुआ है. बल्कि पांच साल पहले ही कट कर दिया गया था. पीडब्ल्यूडी विभाग में क्रिकेट निर्माण समिति के नाम पर साल 2010 में कनेक्शन लिया गया था. बिल बकाया होने के बावजूद बिजली विभाग ने अस्थायी कनेक्शन दिया, जो सिर्फ कामचलाऊ था. इससे केवल पवेलियन बॉक्स और दर्शक गैलरी ही कवर होता है.

रोशनी की व्यवस्था कैसे: आज मैच है. दर्शक की संख्या जबरस्त रहेगी. फ्लड लाइट्स जलेंगे. इसके लिये जबरदस्त पावर बैकअप चाहिए होता है. ऐसे में अगर बिजली विभाग ने दया नहीं दिखायी तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा भी नहीं है कि, बिजली विभाग ने बिल को लेकर चुप्पी साध ली थी बल्कि वक्त वक्त पर नोटिस के जरिए सूचित भी करता रहा, लेकिन जिम्मेदार लोग कुंभकर्णी नींद में सोया रहा. जिसका खामियाजा आज मैच पर पड़ सकता है. ईटीवी भारत से मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान बिजली विभाग ने बताया कि,

"पीडब्ल्यूडी विभाग में क्रिकेट निर्माण समिति के नाम पर साल 2010 में कनेक्शन लिया गया था. साल 2018 तक 3 करोड़ 16 लाख 12 हजार 840 रुपए बाकी था, जो लंबे समय से पेमेंट नहीं हुआ था, और इनका कनेक्शन काट दिया गया. इसके बाद लंबित बिल के भुगतान के लिए लगातार हमने उनके साथ पत्राचार किया, लेकिन इस राशि का भुगतान नहीं किया गया. बाद में बताया गया कि, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा इस राशि का भुगतान किया जाएगा. उनसे भी लगातार हम संपर्क में रहे." अशोक खंडेलवाल, रायपुर ग्रामीण मंडल प्रभारी, बिजली विभाग

बजट के भरोसे चला काम: बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले बजट में इस लंबित बिल के भुगतान के लिए प्रावधान किया जा सकता है, खंडेलवाल ने बताया 2018 में इस क्रिकेट स्टेडियम का कनेक्शन काटा गया था, उसके बाद से इन्होंने टेंपरेरी कनेक्शन लिया था, जो जी 200 केवी का कनेक्शन लिया था, उसके बाद इनके द्वारा 800 केवी और बढ़ाने के लिए आवेदन किया था ,जिसके बाद 800 केवी और बढ़कर टोटल 1000 केवी का कनेक्शन किया गया है. बढ़े हुए लोड के लिए उनके द्वारा 10 लाख की राशि का भुगतान भी किया गया है. खंडेलवाल का कहना है कि मैच अच्छे से होगा और बिजली की आपूर्ति के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

टी-20 मैच को लेकर रायपुर पुलिस ने जारी किया रूट प्लान
टी-20 विश्व कप 2024 में 20 टीमें लेंगी भाग, जानें पूरा फॉर्मेट
IND vs AUS 3rd T20I : ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मैच, ऋतुराज के शतक पर भारी पड़ा मैक्सवेल का शतक

संघ से नहीं हो सका संपर्क: ईटीवी की टीम ने पीडब्लूडी एवं खेल विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.