मेष राशि (ARIES) : 02 जून 2023 शुक्रवार को चंद्रमा आज तुला राशि में है. यह आपकी राशि से सातवें भाव में होगा. आप बौद्धिक कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे, परंतु अभी आपको सरल व्यवहार अपनाना आवश्यक है. व्यापारी अपने व्यापार में लाभ प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही आपको आर्थिक लाभ भी हो सकता है.
वृषभ राशि (TAURUS) : शुक्रवार को चंद्रमा आज तुला राशि में है. यह आपकी राशि से छठे भाव में होगा. आप अपना काम समय पर पूरा कर सकेंगे. अधूरे काम पूरे होंगे. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य है. ज्यादा लाभ के लालच में ना आएं. दोपहर के बाद परिजनों के लिए समय अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि (GEMINI) : शुक्रवार को चंद्रमा आज तुला राशि में है. यह आपकी राशि से पांचवें भाव में होगा. नए काम शुरू करने के लिए समय अच्छा नहीं है. किसी के साथ चर्चा में स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है, सावधान रहना जरूरी है. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. मित्रों पर धन खर्च होने की संभावना है.
कर्क राशि (CANCER) : शुक्रवार को चंद्रमा आज तुला राशि में है. यह आपकी राशि से चौथे भाव में होगा. सार्वजनिक रूप में स्वाभिमान को ठेस न पहुंचे, इसका ध्यान रखें. खर्च अधिक होगा. पर्यटन स्थल पर घूमने जाए तो सावधानी रखें. कार्यस्थल पर जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है.
सिंह राशि (LEO) : शुक्रवार को चंद्रमा आज तुला राशि में है. यह आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा. आज आपमें ताजगी रहेगी. आप मन से प्रसन्न रहेंगे. मित्रों और संबंधियों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. कार्यस्थल पर आपके काम पूरे होंगे. पड़ोस या कार्यालय में किसी बात को लेकर विवाद की संभावना है.
कन्या राशि (VIRGO)
शुक्रवार को चंद्रमा आज तुला राशि में है. यह आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा. आर्थिक लाभ हो सकता है. आज आप किसी भी तरह के नियम विरुद्ध काम ना करें. कोई नया कारोबार करने से बचना चाहिए. कार्यस्थल पर आपको विशेष लाभ हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए भीआज का समय लाभ का होगा.
तुला राशि (LIBRA)
शुक्रवार को चंद्रमा आज तुला राशि में है. यह आपकी राशि से पहले भाव में होगा. आज आपकी रचनात्मक क्षमताएं उच्च स्तर पर होगी. वैचारिक दृढ़ता के कारण सभी काम में आप सफल हो सकेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको लाभ होगा. व्यापारियों के लिए भी दिन शुभ है. नये कारोबार के लिए आज का दिन बेहतर है.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
शुक्रवार को चंद्रमा आज तुला राशि में है. यह आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा. आज आप हादसे के शिकार हो सकते हैं. कानूनी काम को लेकर सतर्क रहें. संयमित व्यवहार से बहुत- सी कठिनाइयों से बाहर निकल सकेंगे. हालांकि दोपहर के बाद स्थिति में परिवर्तन होगा. इस दौरान आपको लोगों की सहायता मिल सकती है.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
शुक्रवार को चंद्रमा आज तुला राशि में है. यह आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होगा. आज का दिन आपके लिए लाभदायक हो सकेगा. धन लाभ हो सकता है. बिजनेस में फायदे के योग बन रहे हैं. कार्यस्थल पर आपके काम का उचित फल आपको मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए भी आज का समय लाभदायक होगा.
मकर राशि (CAPRICORN)
शुक्रवार को चंद्रमा आज तुला राशि में है. यह आपकी राशि से दसवें भाव में होगा. आपको बिजनेस में लाभ होने की संभावना है. आर्थिक निवेश को लेकर कोई योजना बना सकते हैं. सरकारी कामकाज सरलता से पूरे होंगे. नौकरीपेशा लोगों का काम अच्छा रहेगा. अधिकारी आपके काम से बेहद खुश होंगे. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
शुक्रवार को चंद्रमा आज तुला राशि में है. यह आपकी राशि से नवें भाव में होगा. अपने बड़ों से बहस करने से बचें. मौज-शौक तथा घूमने- फिरने के पीछे धन खर्च होगा. विरोधियों के साथ चर्चा में ना उतरें. विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे. आप आज काम में व्यस्त रह सकते हैं. मेहमानों के आने से आपको खुशी मिलेगी.
मीन राशि (PISCES)
शुक्रवार को चंद्रमा आज तुला राशि में है. यह आपकी राशि से आठवें भाव में होगा. आज आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. पैतृक संपत्ति से संबंधित लाभ मिलेंगे. अनैतिक कामों से दूर रहें. ईश्वर भक्ति और आध्यात्मिक विचार आपके कष्ट को कम करेंगे. व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छा है. नए ग्राहक मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें
|