राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में सात नवंबर को पहले चरण में राजनांदगांव में चुनाव होना है. राजनांदगांव सीट से भाजपा ने पूर्व सीएम रमन सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है. रमन सिंह आज राजनांदगांव में नामांकन कर रहे हैं. सिंह के साथ भाजपा के अन्य तीन उम्मीदवार खुज्जी सीट से गीता घासी साहू, डोंगरगांव से भरत लाल वर्मा, डोंगरगढ़ विधानसभा से विनोद खांडेकर भी नामांकन दाखिल करेंगे. बड़ी रैली के जरिए रमन सिंह नामांकन करने कलेक्टर ऑफिस पहुंचेंगे. भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनांदगांव पहुंचे हैं.
-
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की राजनांदगांव में परिवर्तन संकल्प महासभा...#छत्तीसगढ़_माँगें_भाजपा#परिवर्तन_संकल्प_महासभा https://t.co/eF2Yk1AwMR
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की राजनांदगांव में परिवर्तन संकल्प महासभा...#छत्तीसगढ़_माँगें_भाजपा#परिवर्तन_संकल्प_महासभा https://t.co/eF2Yk1AwMR
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 16, 2023माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की राजनांदगांव में परिवर्तन संकल्प महासभा...#छत्तीसगढ़_माँगें_भाजपा#परिवर्तन_संकल्प_महासभा https://t.co/eF2Yk1AwMR
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 16, 2023
अमित शाह का राजनांदगांव दौरा: राजनांदगांव में परिवर्तन संकल्प महासभा में अमित शाह शामिल हुए. जहां राजनांदगांव से दावेदार रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा उपाध्यक्ष सरोज पांडे के साथ भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
भूपेश बघेल को बदलने का समय आ गया: रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. पूर्व सीएम ने कांग्रेस के 5 साल और भाजपा के 15 साल की तुलना करते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के साथ धोखा किया, छल किया. राजनांदगांव में पाठ्य पुस्तक निगम का ऑफिस, सेतू निगम का ऑफिस बंद करने का दोषी भूपेश बघेल है. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल से बदला लेना है. पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को साफ करना है.
अमित शाह के दौरे को लेकर तगड़ी सुरक्षा: राजनांदगांव में अमित शाह की रैली को देखते हुए सुरक्षा सख्त कर दी गई है. पूरे राजनांदगांव जिले को छावनी में बदल दिया गया है. जगह जगह पर चेकिंग की जा रही है. राजनांदगांव कलेक्टर ऑफिस के पास सुरक्षा व्यवस्था टाइट की गई हैं.
राजनांदगांव सीट से कांग्रेस भाजपा के जीत के दावे: रमन सिंह तीन बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे हैं. राजनांदगांव सीट से लगातार 6 बार विधायक रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने करुणा शुक्ला को राजनांदगांव सीट से मैदान में उतारा था जो 16,933 वोटों के अंतर से चुनाव हार गईं. राजनांदगांव से जीत को लेकर जहां रमन सिंह पूरी तरह आश्वस्त हैं. पूर्व सीएम प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने खुद को राजनांदगांव का राम बताया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 7 नवंबर को वोटिंग होगी. पहले चरण में बस्तर और दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर चुनाव होंगे. मतगणना 3 दिसंबर को होगी. भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अब तक 85 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने 30 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं.