ETV Bharat / bharat

Jashpur Road Accident: 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा ऑटो, 4 लोगों की मौत - 4 लोगों का मौत

जशपुर में बुधवार को एक ऑटो 50 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की जान गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जशपुर में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Jashpur Road Accident
ऑटो 50 फीट गहरी खाई में गिरी
author img

By

Published : May 31, 2023, 6:41 PM IST

Updated : May 31, 2023, 6:46 PM IST

जशपुर: करदना घाटी में बुधवार को ऑटो के अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में दिलेश्वर राम (8 साल) और निर्मल तिग्गा (47 साल) गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल जशपर से जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर सोनकयारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.

सोनकयारी प्रभारी एएसआई कमल राठिया ने बताया कि "घाघरा रोड में छतौरी कापुकोना के पास घटना हुई है. करदना जाते वक्त ऑटो अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में वाहन मालिक, उसकी पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हुई है. घटना में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है."


"घटना में ऑटो मालिक बुधनाथ राम, उनकी पत्नी फूलमती बाई और सेवंती बाई की मौके पर मौत हो गई. वहीं बृहस्पति बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. दिलेश्वर राम और निर्मल तिग्गा की स्थिति नाजुक है, जिन्हें अम्बिकापुर रेफर किया गया है." -कमल राठिया, सोनकयारी प्रभारी एएसआई

Bhilai Road Accident: भिलाई में अलग अलग सड़क हादसों में नाबालिग सहित बीएसपी कर्मी की मौत
Ambikapur Road Accident: भाई की बारात में शामिल होने बाइक से निकला था युवक, छग शासन लिखी गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर
Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत

यह है पूरी घटना: बुधवार को दोपहर 6 लोगों को लेकर ऑटो सोनक्यारी गांव से करदना गांव की तरफ जा रहा था. इस दौरान करदना घाटी में ऑटो अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं प्राथमिक उपचार के दौरान एक घायल बृहस्पति बाई ने भी दम तोड़ दिया. आठ साल के दिलेश्वर राम और 47 वर्षीय निर्मल तिग्गा की हालत गंभीर बनी हुई है.

जशपुर: करदना घाटी में बुधवार को ऑटो के अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में दिलेश्वर राम (8 साल) और निर्मल तिग्गा (47 साल) गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल जशपर से जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर सोनकयारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.

सोनकयारी प्रभारी एएसआई कमल राठिया ने बताया कि "घाघरा रोड में छतौरी कापुकोना के पास घटना हुई है. करदना जाते वक्त ऑटो अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में वाहन मालिक, उसकी पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हुई है. घटना में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है."


"घटना में ऑटो मालिक बुधनाथ राम, उनकी पत्नी फूलमती बाई और सेवंती बाई की मौके पर मौत हो गई. वहीं बृहस्पति बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. दिलेश्वर राम और निर्मल तिग्गा की स्थिति नाजुक है, जिन्हें अम्बिकापुर रेफर किया गया है." -कमल राठिया, सोनकयारी प्रभारी एएसआई

Bhilai Road Accident: भिलाई में अलग अलग सड़क हादसों में नाबालिग सहित बीएसपी कर्मी की मौत
Ambikapur Road Accident: भाई की बारात में शामिल होने बाइक से निकला था युवक, छग शासन लिखी गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर
Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत

यह है पूरी घटना: बुधवार को दोपहर 6 लोगों को लेकर ऑटो सोनक्यारी गांव से करदना गांव की तरफ जा रहा था. इस दौरान करदना घाटी में ऑटो अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं प्राथमिक उपचार के दौरान एक घायल बृहस्पति बाई ने भी दम तोड़ दिया. आठ साल के दिलेश्वर राम और 47 वर्षीय निर्मल तिग्गा की हालत गंभीर बनी हुई है.

Last Updated : May 31, 2023, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.