आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- जनता में उनका विश्वास खत्म हो चुका - bihar cm nitish kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया. उन्हें पार्टी के केंद्रीय नेता धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी ज्वाइन कराई. इस मौके पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 'पीएम' हो चुके हैं और पीएम तो पूरे देश का होता है मगर नीतीश कुमार वो पीएम नहीं बल्कि पलटीमार हैं. वे पलटीमार थे, हैं और रहेंगे. मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार से रिश्ते खराब होने के सवाल पर उन्होंने इसे बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मैं जब केंद्र में मंत्री नीतीश कुमार की सहमति से बना था और उन्होंने बधाई भी दी थी. बाद में आरोप लगाया कि मोदी जी के नजदीकी हो गए हैं. नीतीश कुमार के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से मिलने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि तीन राज्य तो अभी गए. इससे पहले लखनऊ भी घूम आए हैं और वो अब समय काट रहे हैं, जनता में उनका विश्वास खत्म हो चुका है. बिहार में अब उनका मन नहीं लग रहा है इसलिए अलग-अलग राज्य घूम रहे हैं. जहां तक विपक्षी एकता की बता है 2019 में भी इन लोगों ने कोशिश की थी और तब से नीतीश कुमार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं, इस विपक्षी एकता की लामबंदी से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस सवाल पर की क्या वो केंद्रीय राजनीति में आयेंगे या फिर बीजेपी उन्हें बिहार में चेहरा बनाएगी, आरसीपी सिंह ने कहा कि वो पार्टी में कार्यकर्ता के तौर पर आए हैं और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरी तन्मयता से निभाएंगे.