बेतिया: कोरोना महामारी के बीच एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने शिकारपुर थाना में पहुंचकर एसडीपीओ और थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. एसपी ने बताया कि कोरोना काल की वजह से बेतिया में क्राइम मीटिंग नहीं हो सका है. जिसकी वजह से वे स्वयं प्रत्येक अंचल के थानों की औचक निरीक्षण कर बैठक कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: जमुई: SP ने झाझा थाना पहुंचकर लंबित केस की फाइलों की जांच की
शिकारपुर थाना का निरीक्षण
बता दें कि जिले में कुछ दिनों पहले मैनाटाड और योगापट्टी थाने का निरीक्षण किया गया था. इसी क्रम में आज शिकारपुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया. इसमें सरकार के माध्यम से जारी किए गए गाइडलाइन को लेकर स्वयं निगरानी कर थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जिससे महामारी में सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन हो सकें.
ये भी पढ़ें: बांका: एसपी ने कटोरिया थाने का किया निरीक्षण, पंचायत चुनाव को लेकर दिये कई निर्देश
आवश्यक निर्देश जारी
पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने शिकारपुर थाना अंचल के थानाध्यक्ष और नरकटियागंज एसडीपीओ कुन्दन कुमार के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके साथ ही केस, वारंट और गंभीर मामलों का निष्पादित को लेकर संबंधित थाना के प्रभारी को निर्देश दिया. जिससे कोरोना के समय थाना प्रभारी पर अधिक बोझ न पड़ें. साथ ही महामारी में थानाध्यक्ष आसानी से कार्यो का निष्पादन कर सकें.