बेतियाः जिले में शनिवार को हारिवाटिका चौक से एसपी निताशा गुड़िया ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी ने फीता काटकर किया. इस दौरान एसपी ने कहा कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें. इस दौरान एसपी ने राहगीरों को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा से संबंधित सावधानियों से अवगत कराया.
एसपी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोगों को किया जागरूक
शनिवार को जहां पुलिस ने सुरक्षा नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया तो वहीं बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालकों से जुर्माना की राशि भी वसूल की गई. साथ ही उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया.
ये भी पढ़ेः सीमांचल से तेजस्वी की यात्रा पर सुमो का तंज, कहा- ओवैसी की पार्टी से है RJD की होड़
गुलाब का फूल देकर किया प्रोत्साहित
बता दें कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस सुरक्षा सप्ताह मना रही है. जो 11 जनवरी से आगामी 17 जनवरी तक चलाया जाएगा. इसके लिए पुलिस जगह-जगह शिविर लगाकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है, ताकि सड़क दुर्घटना को रोका जा सके.