बेतियाः बिहार के बेतिया में युवक की हत्या के बाद से माहौल बिगड़ गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने नौतन-बेतिया मुख्यमार्ग जाम कर दिया है. शव को सड़क पर रखकर स्थानीय लोगों ने बेतिया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. घटना में शामिल लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की है. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वान मिलने के बाद लोग मानने को तैयार हुए. दूसरी ओर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Siwan Road Accident: डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक किशोर की मौत, युवक की हालत गंभीर
चुनावी रंजिश में की हत्याः बता दें की चुनावी रंजिश रविवार की रात गणेश पटेल नामक युवक की गांव के दबंगों ने बेरहमी से लोहे के रॉड से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया था. युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां एमसीएच बेतिया में उसकी मौत हो गई. मौत से पहले युवक ने अपना बयान भी दिया था कि चुनावी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. दो साल पहले भी पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को अनसुना कर दिया था.
लोगों ने किया प्रदर्शनः घटना मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सनसरैया की है. घटना से सैकड़ों आक्रोशित स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़क जाम होने से यातायात बाधित हो गया है. सदर एसडीपीओ महताब आलम दल बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं. सदर एसडीपीओ महताब आलम ने हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जल्दी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना को लेकर स्थानीय भिखारी ठाकुर ने बताया कि युवक की हत्या से लोगों में आक्रोश है. हमलोग आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
"घटना की जानकारी मिली है. एक युवक के साथ मारपीट की गई थी, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों के बयान और मृतक के बयान के आधार पर जांच की जा रही है. जल्द दी आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी." -महताब आलम, एसडीपीओ, सदर