बेतिया: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बिहार में पूरी ताकत झोंक दी है. जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए प्रत्याशी के प्रचार में विजय संकल्प रैली में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राजद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 सालों तक लालटेन सरकार में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता को कांग्रेस ठगने का काम कर रही है. राजस्थान में कांग्रेस लोगों से एक फर्जी फॉर्म भरवा रही है. इस फॉर्म को लेकर कांग्रेस लोगों से 23 मई के बाद खाते में 72 हजार रुपये आने की बात कह रही है. इसलिए आप सावधान हो जाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डर सता रहा है इस कारण मुद्दे से भटक रही है. चार चरण के वोटिंग के बाद कांग्रेस समझ चुकी है कि वह चुनाव हार रही है.
लालटेन सरकार में नही हुआ कोई विकास
वहीं, नरेंद्र मोदी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 सालों तक लालटेन की सरकार थी. लेकिन कोई विकास का कार्य नहीं हुआ. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने बिहार के कोने-कोने में बिजली पहुंचा दी. आज बिहार से लालटेन गायब हो चुकी है. लोगों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील भी की.
कई राजनीतिक दिग्गज थे मौजूद
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार सहित एनडीए के कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद थे. रैली में समर्थकों की काफी भीड़ थी. इस रैली की तैयारी में एनडीए कार्यकर्ताओं ने दिन रात एक कर दिए थे. वहीं, यहां लोकसभा के छठे चरण के लिए 12 मई को वोटिंग होनी है.