हाजीपुर: लॉकडाउन के कारण मजदूरों और छात्रों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने मजदूर दिवस के अवसर पर 2 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया. इसको लेकर शुक्रवार को जिले के राजद नेता व महुआ के पूर्व विधायक प्रतिनिधि बालेन्द्र दास ने अपने आवास पर सांकेतिक उपवास कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के मजदूरों-कामगारों को जल्द को वापस लाने की मांग सरकार से दोहराई है. इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने घरों में राज्य के बाहर फंसे श्रमिकों और छात्रों को वापस लाने की मांग को लेकर शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अनशन पर बैठने का आह्वान किया था. इस दौरान हाजीपुर में सांकेतिक उपवास पर बैठे राजद नेता बालेन्द्र दास ने नीतीश सरकार पर जम कर हमला बोला.
बिहार सरकार नहीं कर रही कोई पहल
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जब लॉकडाउन में फंसे छात्र-छात्राओं और मजदूर को लाने की इजाजत दे दी है, तब भी बिहार सरकार की तरफ से कोई पहल क्यों नही की जा रही है. अगर नीतीश सरकार छात्र -छात्राओं और मजदूरों को लाने में सक्षम नहीं है तो राजद सभी फंसे हुए लोगों को लाने के लिए बस का इंतजाम करेगी.