मोतिहारी: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने मोतिहारी के ढाका में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होने शिवहर लोकसभा सीट की प्रत्याशी रमा देवी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस पर हमला
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि वह सत्ता में आई तो जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों में सेना को प्राप्त विशेष अधिकार खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशद्रोह कानून को समाप्त करने की भी बात कहती है. ऐसे में कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ.
भारतीय सेना की तारीफ
योगी ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय सेना का शौर्य दुनिया में मिसाल है. लेकिन पूर्व की सरकारों के पास राजनीतिक दृढ़ इच्छा शक्ति का अभाव था. नरेंद्र मोदी ने अपनी इच्छा शक्ति का परिचय दिया और पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मरवाया.
किसने-किसने किया संबोधन
इस चुनावी सभा को सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक मिथलेश तिवारी, चिरैया विधायक लाल बाबू गुप्ता, पूर्व विधायक पवन जायसवाल सहित कई एनडीए नेताओं ने संबोधित किया. यहां योगी ने देश के स्वाभिमान की खातिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए रमा देवी को वोट देने की अपील की.