सीवान: कोरोना वायरस के मामले में जिला अब ऑरेंज जोन में पहुंच चुका हैं. इसीलिए लोगों को उम्मीद थी कि जिला प्रशासन लॉक डाउन में कुछ छूट देगा. इसके बावजूद ऑरेंज जोन में जो सुविधा मिलनी चाहिए वो जिलावासियों को अभी नहीं मिलेगी. डीएम अमित कुमार पांडेय ने ये जानकारी दी.
लॉक डाउन में अभी कोई छूट नहीं
डीएम ने बताया कि सीवान में अभी कोई छूट नहीं मिलेगी. दरअसल पिछले दिनों बसंतपुर में 1 कोरोना संक्रमित पाया गया जिसकी वजह से ऑरेंज जोन में मिलने वाली छूट अभी नहीं मिलेगी. डीएम ने बताया कि पहले लॉक डाउन में जो दुकानें खुली थी वहीं दुकाने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी. बाइक पर 1 व्यक्ति और कार में ड्राइवर के अतिरिक्त 2 व्यक्ति के बैठने का नियम अब भी लागू रहेगा. 4-5 दिनों तक लगातार निरीक्षण के बाद ही बदलाव के बारे में फैसला लिया जाएगा.
सीवान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 31
आपको बता दें कि सीवान में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 31 हो गयी है. बसंतपुर में 60 साल का व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. 31 कोरोना संक्रमितों में अब 25 ठीक हो चुके है, जबकि 6 लोग अब भी कोरोना संक्रमित हैं. जिले में कुल 347 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. पंचायत लेवल पर कुल 304, ब्लॉक लेवल पर कुल 19, जिला लेवल पर 24 सेंटर बनाये गए हैं.