सीवान: पुलिस लाइन मैदान में शनिवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने विभिन्न कांडों में जब्त शराब को नष्ट कर दिया. उत्पाद विभाग अधीक्षक प्रियरंजन और मजिस्ट्रेट डीएसपी संजीव कांत, उत्पाद निरीक्षक जनार्दन प्रसाद की मौजूदगी में जब्त शराब को नष्ट किया गया.
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में माननीयों ने किया मर्यादा को तार-तार, वेल में हुई हाथापाई
जब्त 8 हजार 61 लीटर देसी शराब नष्ट
जिले के विभिन्न थानों के लगभग 118 कांडों में जब्त लगभग 8 हजार 61 लीटर देसी और विदेशी शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया. विनिष्ट किए गए शराब की बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है. शराब विनष्ट के लिए नगर थाना, मुफस्सिल थाना, महादेवा ओपी, जीआरपी और अन्य थाने से बरामद शराब लाए गए थे. थानाध्यक्ष शराब लेकर आए थे.
जिलाधिकारी के आदेश पर किया गया नष्ट
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर विभिन्न थानों में जब्त 8 हजार 61 लीटर शराब पर रोलर चलाया गया. इसमें उत्पाद विभाग के 5 हजार 35 लीटर और पुलिस विभाग के 3 हजार 25 लीटर शराब नष्ट हुआ. इसकी कीमत लगभग एक करोड़ की है. इसके पूर्व में हजारों लीटर शराब नष्ट किया गया था. उस समय भी करोड़ों रुपए के शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाया गया था. शराब विनिष्टीकरण का कार्य देर शाम तक चला.