सीतामढ़ी: जिला मुख्यालय के डुमरा थाने के यान निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल ने शनिवार को थाने के सामने बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान आवागमन करने वाले बाइक चालकों से हेलमेट, गाड़ी के कागज समेत अन्य कागजात की जांच की गई. वहीं कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर चालकों को जागरूक किया.
कोविड जागरुकता अभियान
इस दौरान मौके पर निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा ने कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया. वहीं वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि घर से निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्य करें और किसी व्यक्ति से बात करते समय 2 गज की दूरी बनाकर रखें. अगर वह कोरोना पॉजिटिव पाए जाते है तो उनके साथ-साथ उनका परिवार भी कोरोना वायरस के चपेट में आ जाएगा. इस लिए अपने और अपने परिवार से बचाव को लेकर सजग और सतर्क रहे.
वाहन चेकिंग अभियान
'वाहन चालको को हिदायत देते हुए कहा कि दूसरी बार बगैर हैमलेट के वाहन चलाते पकड़े जाते हैं तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिले के बाइक चालक हैमलेट का कम प्रयोग करें जिसके कारण दुर्घटना होने पर उनकी मृत्यु हो रही है. दुर्घटना से बचाव को लेकर परिवहन विभाग ने लगातार जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर चालकों को जागरूक किया जा रहा है.'- सतनारायण मिश्रा, यान निरीक्षक