बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार की सीतामढ़ी विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत 3 अक्टूबर को मतदान होगा. ऐसा माना जा रहा है कि यहां बीजेपी और आरजेडी के बीच कड़ा मुकाबला होगा. वर्तमान में ये सीट आरजेडी के पास है.
दरअसल, सीतामढ़ी विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती थी लेकिन पिछले चुनाव 2015 में आरजेडी ने यहां से जीत दर्ज की. अब तक इस सीट पर हुए 15 चुनावों में 5 बार बीजेपी, 4 बार कांग्रेस और 2 बार आरजेडी ने जीत का परचम फहराया है.
- 2019 मतदाता सूची के मुताबिक इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता- 2.76 लाख हैं.
- पुरुष मतदाता- 1.47 लाख
- महिला मतदाता- 1.28 लाख
इस बार चुनाव में सीतामढ़ी से कुल 12 उम्मीदवारों के लिए जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. यहां एनडीए से बीजेपी, महागठबंधन से आरजेडी, जीडीएसएफ से बीएसपी उम्मीदवार जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.