सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में भी जिले के लोगों पर लोक आस्था का पर्व चैती छठ को लेकर खासा उत्साह है. इस लॉकडाउन के समय में भी लोग छठ मनाने घर से निकलकर छठ घाटों तक पहुंचे. जहां छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य के अर्घ्य दिया और कोरोना से बचाव को लेकर प्रार्थना की.
बता दें कि जिले के कई गांवों में चैती छठ को लेकर लोग काफी उत्साहित दिखे. इनमें कोरोना वायरस को लेकर कोई भय नहीं था. वहीं, स्थानीय नरेंद्र झा ने बताया कि पिछले कई दशकों से पौराणिक परंपरा के अनुसार हम सभी ग्रामवासी इस पर्व को मनाते हैं. कोरोना वायरस जैसे महामारी से छठ माता ही पूरे विश्व की रक्षा करेगी. यही हमने छठी मैया से कामना की है.
छठ पर दिखा कोरोना का प्रभाव
छठ को लेकर घाट पर जा रहे लोगों के बीच कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंस देखने को मिला. लेकिन लॉकडाउन का कोई असर नहीं था. वहीं, लोगों को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई पुलिस मौजूद नहीं थे.