ETV Bharat / state

चीनी मिल प्रबंधन ने बेहतर खेती के लिए गन्ना किसान को किया सम्मानित

मुख्य महाप्रबंधक शशी गुप्ता ने कहा कि किसान अरुण शर्मा जैसे किसान अगर क्षेत्र में गन्ना की पैदावार बढ़ाने का काम करते हैं तो निश्चित ही हमारे क्षेत्र का विकास होगा और ऐसे किसानों का रीगा सुगर मिल सम्मान करती रहेगी

Sheohar
चीनी मिल प्रबंधन ने बेहतर खेती के लिए गन्ना किसान को किया सम्मानित
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:19 PM IST

शिवहर: जिले के कुम्मा परसौनी गांव के गन्ना किसान अरुण शर्मा को बेहतर खेती करने के लिए सम्मानित किया गया है. मंगलवार को रीगा सुगर कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक शशी गुप्ता ने किसान अरुण शर्मा को गुलदस्ता, प्रसस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया है. बता दें, गन्ना किसान अरुण शर्मा ने अपने खेतों में नए प्रभेद 238 लगाया है, जो अधिक उत्पादन देता है और इस प्रभेद से चीनी की रिकवरी भी 12 प्रतिशत से अधिक आती है. इस नए प्रभेद का बिक्री मूल्य भी अन्य गन्नों से अधिक है.

वहीं,चीनी मिल इस प्रभेद की खरीद 315 रुपए प्रति कुंतल की दर से कर रही है. इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक शशी गुप्ता ने कहा कि किसान अरुण शर्मा जैसे किसान अगर क्षेत्र में गन्ना की पैदावार बढ़ाने का काम करते हैं तो निश्चित ही हमारे क्षेत्र का विकास होगा और ऐसे किसानों का रीगा सुगर मिल सम्मान करती रहेगी, साथ ही खेती के लिए भी हर संभव मदद देगी.

पढ़े- कोरोना में चुनाव कराने से पहले बचने के उपाय करने होंगे, ध्यान रहे प्रजातंत्र की हत्या ना हो'

इस मौके पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा, गन्ना महाप्रबंधक यशवीर सिंह, उप महाप्रबंधक सीवी चौधरी, जितेंद्र बैठा, नंद किशोर ठाकुर, मधुवेनदर सिंह सहित कई गन्ना किसान और चीनी मिल के कर्मी उपस्थित रहे.

शिवहर: जिले के कुम्मा परसौनी गांव के गन्ना किसान अरुण शर्मा को बेहतर खेती करने के लिए सम्मानित किया गया है. मंगलवार को रीगा सुगर कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक शशी गुप्ता ने किसान अरुण शर्मा को गुलदस्ता, प्रसस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया है. बता दें, गन्ना किसान अरुण शर्मा ने अपने खेतों में नए प्रभेद 238 लगाया है, जो अधिक उत्पादन देता है और इस प्रभेद से चीनी की रिकवरी भी 12 प्रतिशत से अधिक आती है. इस नए प्रभेद का बिक्री मूल्य भी अन्य गन्नों से अधिक है.

वहीं,चीनी मिल इस प्रभेद की खरीद 315 रुपए प्रति कुंतल की दर से कर रही है. इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक शशी गुप्ता ने कहा कि किसान अरुण शर्मा जैसे किसान अगर क्षेत्र में गन्ना की पैदावार बढ़ाने का काम करते हैं तो निश्चित ही हमारे क्षेत्र का विकास होगा और ऐसे किसानों का रीगा सुगर मिल सम्मान करती रहेगी, साथ ही खेती के लिए भी हर संभव मदद देगी.

पढ़े- कोरोना में चुनाव कराने से पहले बचने के उपाय करने होंगे, ध्यान रहे प्रजातंत्र की हत्या ना हो'

इस मौके पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा, गन्ना महाप्रबंधक यशवीर सिंह, उप महाप्रबंधक सीवी चौधरी, जितेंद्र बैठा, नंद किशोर ठाकुर, मधुवेनदर सिंह सहित कई गन्ना किसान और चीनी मिल के कर्मी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.