ETV Bharat / state

सारणः सीट विवाद में हुई हत्या, आरोपी की हुई पहचान

जीआरपी छपरा कचहरी के प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह को इस मामले का अनुसंधानकर्ता बनाया गया. इन्होंने काफी खोजबीन पर सफलता नही मिली. काफी प्रयास के बाद कातिल का नाम पता चला.

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 10:54 PM IST

सीट विवाद में हुई हत्या

सारणः दरभंगा से मुम्बई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में बीते 22 जून को छपरा के कचहरी स्टेशन पर सीट विवाद को लेकर एक यात्री की दूसरे यात्री ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद से हत्यारोपी फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी छपरा कचहरी जीआरपी के लिए बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ था. काफी मशक्कत के बाद हत्यारोपी का पता लगाया जा चुका है.
सीट को लेकर हुई हत्या
गौरतलब है की पवन एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर से दो व्यक्ति सवार हुए. जिनमें आपस में सीट को लेकर तकरार हुई, तो दूसरे पक्ष ने मुजफ्फरपुर स्टेशन पर डियूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान से शिकायत की. जिसके बाद आरपीएफ के जवान ने कातिल को पकड़ा भी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. उसके बाद गाड़ी जब छपरा कचहरी स्टेशन पर रूकी तो उसने दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पडरी गांव निवासी भोला कामती के पुत्र अनिल कामती की हत्या कर दी.

सीट विवाद में हुई हत्या, आरोपी की हुई पहचान
आरोपी फरार वहीं, जीआरपी छपरा कचहरी के प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह को इस मामले का अनुसंधानकर्ता बनाया गया. इन्होंने काफी खोजबीन पर सफलता नही मिली. काफी प्रयास के बाद कातिल का नाम पता चला. कातिल मुजफ्फरपुर जिले के प्रहलादपुर थाना क्षेत्र के तरोरा गांव निवासी मौहम्मद मुमताज का पुत्र मौहम्मद नसीम है.

छानबीन में जुटी पुलिस
सूत्रों के अनुसार कातिल मौहम्मद नसीम इस समय मुम्बई में है और जीआरपी इसको गिरफ्तार करने के लिये प्रयास कर रही है. जीआरपी ने मुजफ्फरपुर स्टेशन के आरपीएफ जवान के खिलाफ भी कारवाई की है, जिसने कातिल मो नसीम को पकड़ने के बाद छोड़ दिया था. जी आरपी ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिये मुम्बई टीम भेजी है और बहुत जल्द ही इसकी गिरफ्तारी कर लेगी.

सारणः दरभंगा से मुम्बई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में बीते 22 जून को छपरा के कचहरी स्टेशन पर सीट विवाद को लेकर एक यात्री की दूसरे यात्री ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद से हत्यारोपी फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी छपरा कचहरी जीआरपी के लिए बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ था. काफी मशक्कत के बाद हत्यारोपी का पता लगाया जा चुका है.
सीट को लेकर हुई हत्या
गौरतलब है की पवन एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर से दो व्यक्ति सवार हुए. जिनमें आपस में सीट को लेकर तकरार हुई, तो दूसरे पक्ष ने मुजफ्फरपुर स्टेशन पर डियूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान से शिकायत की. जिसके बाद आरपीएफ के जवान ने कातिल को पकड़ा भी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. उसके बाद गाड़ी जब छपरा कचहरी स्टेशन पर रूकी तो उसने दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पडरी गांव निवासी भोला कामती के पुत्र अनिल कामती की हत्या कर दी.

सीट विवाद में हुई हत्या, आरोपी की हुई पहचान
आरोपी फरार वहीं, जीआरपी छपरा कचहरी के प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह को इस मामले का अनुसंधानकर्ता बनाया गया. इन्होंने काफी खोजबीन पर सफलता नही मिली. काफी प्रयास के बाद कातिल का नाम पता चला. कातिल मुजफ्फरपुर जिले के प्रहलादपुर थाना क्षेत्र के तरोरा गांव निवासी मौहम्मद मुमताज का पुत्र मौहम्मद नसीम है.

छानबीन में जुटी पुलिस
सूत्रों के अनुसार कातिल मौहम्मद नसीम इस समय मुम्बई में है और जीआरपी इसको गिरफ्तार करने के लिये प्रयास कर रही है. जीआरपी ने मुजफ्फरपुर स्टेशन के आरपीएफ जवान के खिलाफ भी कारवाई की है, जिसने कातिल मो नसीम को पकड़ने के बाद छोड़ दिया था. जी आरपी ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिये मुम्बई टीम भेजी है और बहुत जल्द ही इसकी गिरफ्तारी कर लेगी.

Intro:हत्या आरोपी की हुयी पहचान ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट । छ्परा।दरभंगा से मुम्बई जाने वाली पवन एक्सप्रेस मे बीते 22जून को छ्परा कचहरी स्टेशन पर एक यात्री की एक यात्री के द्वारा हत्या सीट विवाद को लेकर कर दी गयी थी।और इसके बाद से हत्यारोपी फरार चल रहा है।और छ्परा कचहरी जीआरपी के द्वारा इस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ था।लेकिन छ्परा कचहरी जीआरपी के द्वारा इस कातिल के पहचान के लिये लगातार काफी प्रयास किया जा रहा था।एक फोटो के आधार पर लगातार इस व्यक्ति की तलाश की जा रही थी।


Body:आखिरकार छ्परा कचहरी जी आर पी का यह प्रयास रंग लाया।और काफी मशक्कत के बाद इस व्यक्ति को खोज निकाला गया है ।और बहुत जल्द इसको जी आर पी गिरफ्तार करने के लिये प्रयासरत है ।गौरतलब हैं की पवन एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर से दो व्यक्ति सवार हुये।जिनमे आपस मे सीट को लेकर तकरार हुयी।तो दुसरे पक्ष ने मुजफ्फरपुर स्टेशन पर डियूटी पर तैनात आर पी एफ के जवान को कारवाई के लिये कहा।आर पी एफ के जवान ने कातिल को पकड़ा भी ।लेकिन बाद मे उसे छोड़ दिया गया।उसके बाद गाड़ी जब छ्परा कचहरी स्टेशन पर रुकी तो उसने छुरा घोंप कर दरभंगा जिले के घनश्याम पुर थाना क्षेत्र के पडरी गाव निवासी भोला कामती के पुत्र अनिल कामती की हत्या कर दी थी।छ्परा कचहरी जी आर पी को इस कातिल को पकड़ने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी ।


Conclusion:वही जी आर पी छ्परा कचहरी के प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह को इस मामले का अनुसंधान कर्ता बनाया गया।और काफी खोज बीन और अखबारों से लेकर हैड बिल बनवा के भी लगाया गया।लेकिन सफलता नही मिली।काफी प्रयास के बाद कातिल का नाम पता चला ।कातिल मुजफ्फर पुर जिले के पहलाद पुर थाना क्षेत्र के तरोरा गाव निवासी मौहम्मद मुमताज का पुत्र मौहम्मद नसीम है। फिलहाल छ्परा कचहरी जी आरपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा।वही सूत्रों के अनुसार कातिल मौहम्मद नसीम इस समय मुम्बई मे है।और जी आरपी द्वारा इसको गिरफ्तार करने के लिये प्रयास रत हैं ।वही जी आरपी ने मुजफ्फर पुर स्टेशन के आरपीएफ जवान के खिलाफ भी कारवाई की अनुस्ंशा की है।जिसने कातिल मो नसीम को पकड़ने के बाद छोड़ दिया था।वही जीआरपी द्वारा इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिये मुम्बई भी टीम भेजी है।और बहुत जल्द ही इसकी गिरफ्तारी हो जायेगी। बाईट रवींद्र कुमार सिंह जीआरपी प्रभारी छ्परा कचहरी पी पी छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.