सारणः दरभंगा से मुम्बई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में बीते 22 जून को छपरा के कचहरी स्टेशन पर सीट विवाद को लेकर एक यात्री की दूसरे यात्री ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद से हत्यारोपी फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी छपरा कचहरी जीआरपी के लिए बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ था. काफी मशक्कत के बाद हत्यारोपी का पता लगाया जा चुका है.
सीट को लेकर हुई हत्या
गौरतलब है की पवन एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर से दो व्यक्ति सवार हुए. जिनमें आपस में सीट को लेकर तकरार हुई, तो दूसरे पक्ष ने मुजफ्फरपुर स्टेशन पर डियूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान से शिकायत की. जिसके बाद आरपीएफ के जवान ने कातिल को पकड़ा भी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. उसके बाद गाड़ी जब छपरा कचहरी स्टेशन पर रूकी तो उसने दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पडरी गांव निवासी भोला कामती के पुत्र अनिल कामती की हत्या कर दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूत्रों के अनुसार कातिल मौहम्मद नसीम इस समय मुम्बई में है और जीआरपी इसको गिरफ्तार करने के लिये प्रयास कर रही है. जीआरपी ने मुजफ्फरपुर स्टेशन के आरपीएफ जवान के खिलाफ भी कारवाई की है, जिसने कातिल मो नसीम को पकड़ने के बाद छोड़ दिया था. जी आरपी ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिये मुम्बई टीम भेजी है और बहुत जल्द ही इसकी गिरफ्तारी कर लेगी.