मांझी (सारण): जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयुपार गांव में एक तालाब से चोरी से मछली पकड़ने को लेकर विवाद हो गया. इस मामले में पंचायत के बाद जुर्माना वसूलने को लेकर दो पक्षों में शनिवार को मारपीट और बमबाजी की घटना में दोनों पक्षों के लगभग दर्जन भर लोग जख्मी हो गए. वहीं पुलिस की त्वरित सूझबूझ से बड़ी वारदात होने पर विराम लग सका.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव
सूचना पर पुहंची मांझी दाउदपुर और एकमा थाने की पुलिस सभी घायलों को उपचार हेतु एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान दोनों पक्षों के एक-एक घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं वारदात के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए एकमा अंचल के तीन थानों की पुलिस गांव में कैंप लगाई हुई है. गांव पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया है.
आर्थिक जुर्माना वसूलने को लेकर हुई थी मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाने के सरयूपार गांव के कठिन सिंह का आरोप है कि उनके निजी तालाब से बीते माह चोरी से गांव के ही पांच लोगों द्वारा मछली पकड़ा गया था. इसके बाद गांव में पंचायत के माध्यम से सभी आरोपियों पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया था. जुर्माने की राशि से गांव में सार्वजनिक कार्य कराने का निर्णय लिया गया था.
एक पक्ष पर फेंका गया मिर्ची पाउडर
शनिवार को इसी जुर्माने की राशि की वसूली करने जब कठिन सिंह सहित अन्य ग्रामीण पहुंचे, तो आरोपियों ने लाठी-डंडे आदि से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों में दोनों पक्षों के कठिन सिंह, नवीन सिंह, सचिन सिंह, बबुआ नंद सिंह, सत्येंद्र सिंह उर्फ हरि जी, हमीद मियां, राजू, नजाहिर हुसैन, अलगू मियां, बेबी बेगम सहित लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. आरोप है कि जुर्माना वसूलने गए लोगों पर मिर्चा पाउडर भी फेंका गया है. वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है.
यह है पूरा मामला
एक ग्रामीण ने बताया कि बीते तीन जून की रात कठिन सिंह के तालाब से गांव के ही कुछ लोग चोरी से मछली पकड़ते हुए पकड़े गए थे, जबकि कुछ लोग भाग गए थे. पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर फरार लोग भी ग्रामीणों की पंचायती में बुलाए गए. ग्रामीणों ने सभी पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया. पंचायती में निर्णय लिया गया कि जुर्माना की राशि से गांव में सार्वजनिक कार्य कराया जाएगा. आरोपियों ने 10 जुलाई तक जुर्माने की राशि चुकाने की बात स्वीकार की थी. 17 जुलाई तक जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर शनिवार को एक आरोपी के यहां कठिन सिंह सहित कुछ अन्य लोग पहुंचे. आरोप है कि इससे नाराज आरोपित हमलावर हो गए. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई.