समस्तीपुर: कोराना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सूबे को अलर्ट पर रखा गया है. कोराना वायरस के वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शिक्षा विभाग जल्द मिड डे मील की राशि बच्चों के अकाउंट में भेजने का फैसला किया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने बताया कि अवकाश के घोषणा के दिन स्कूल में उपस्थित छात्रों के मानक के अनुरूप जल्द लाभुक के अकाउंट में मिड डे मिल की राशि भेज दिए जाएंगे. इसकी तैयारी की जा रही है. सरकार ने स्कूल बंद के दौरान भी छात्रों को मिड डे मिल से जुड़ी राशि को भेजने का निर्देश दिया था.
कोरोना को लेकर बिहार अलर्ट
बता दें कि कोरोना को लेकर बिहार को अलर्ट पर रखा गया है. सरकार सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही कई एहतिहात बरत रहा है. वहीं, सरकार मिड डे मील की राशि बच्चों के अकाउंट में भेजने का फैसला किया है.