समस्तीपुर: एनआरसी, सीएए और एनपीआर कानून के खिलाफ पिछले 50 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बता दें कि धरना प्रदर्शन को विभिन्न विपक्षी पार्टियों ने समर्थन किया है.
दिल्ली हिंसा के बाद बदला माहौल
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के सरकारी बस स्टैंड के पास पिछले 10 जनवरी से सीएए और एनआरसी के विरोध में अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है. पिछले 50 दिनों से आंदोलन में रोज महिला पुरुष और बच्चे शामिल हो रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में हिंसा के बाद यंहा का माहौल बदल गया है. पहले यहां हमेशा गहमागहमी भरा माहौल रहता था. वहीं, अब यह स्थल शांत है.
'हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव की कोशिश'
साथ ही उन्होंने कहा कि समस्तीपुर हमेशा से क्रांतिकारी वीर सपूतों की धरती रही है. देश में संविधान बदलने की कोशिश की जा रही है. वहीं, प्रदर्शन में मौजूद एक बच्चे ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है इसीलिए हम लोग धरना पर डटे हुए हैं.