ETV Bharat / state

हाल-ए-बिहार: दर्द से कहराता घायल कुछ ऐसे पहुंचा PHC, ठेले पर किया गया इलाज

बुरी तरह जख्मी एक घायल युवक को ठेले से अस्पताल लाया गया. पीएचसी पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मी उसे एडमिट न कर, केंद्र के बाहर ही ठेले पर इलाज करने लगे. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास की खबर
रोहतास की खबर
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:01 PM IST

रोहतास: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं, प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त नहीं दिखाई दे रही है. हर रोज आ रही तस्वीरों से ये साफ होता है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात क्या हैं. ऐसी ही एक तस्वीर करगहर स्वास्थ्य केंद्र से आई है.

दरअसल, सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक शख्स को ठेले से पीएचसी पहुंचाया गया. यही नहीं, घायल का इलाज भी ठेले पर ही कर दिया गया. करगहर प्राथमिक अस्पताल में हुआ इस तरह से इलाज कैमरे में कैद हो गया है. जानकारी मुताबिक, बाइक सवार तीन लोग एक कार की चपेट में आ गए थे. इस हादसे में एक बच्चा सहित तीन लोग को घायल हो गए. वहीं, बाइक चला रहे बुटन बैठा के पैर की हड्डी टूट गई थी.

देखें, पूरा मामला

मीडिया के हस्ताक्षेप के बाद जागा प्रबंधन
आनन फानन में घायल को किसी तरह ठेला पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां स्वास्थ्यकर्मियों ने उसका इलाज ठेले पर ही कर दिया. इस दौरान घायल बुटन दर्द से करहराता रहा. परिजनों और मीडिया के हस्ताक्षेप के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस मंगवायी. इसके बाद उसे सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया.

सदर अस्पताल किया गया रेफर
सदर अस्पताल किया गया रेफर

ये कैसी दलील
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि घायल के पैर में बुरी तरह जख्म थे. इसलिए उसे तत्काल रेफर करना था. लिहाजा, जल्दबाजी में ठेले पर ही प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया.

रोहतास: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं, प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त नहीं दिखाई दे रही है. हर रोज आ रही तस्वीरों से ये साफ होता है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात क्या हैं. ऐसी ही एक तस्वीर करगहर स्वास्थ्य केंद्र से आई है.

दरअसल, सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक शख्स को ठेले से पीएचसी पहुंचाया गया. यही नहीं, घायल का इलाज भी ठेले पर ही कर दिया गया. करगहर प्राथमिक अस्पताल में हुआ इस तरह से इलाज कैमरे में कैद हो गया है. जानकारी मुताबिक, बाइक सवार तीन लोग एक कार की चपेट में आ गए थे. इस हादसे में एक बच्चा सहित तीन लोग को घायल हो गए. वहीं, बाइक चला रहे बुटन बैठा के पैर की हड्डी टूट गई थी.

देखें, पूरा मामला

मीडिया के हस्ताक्षेप के बाद जागा प्रबंधन
आनन फानन में घायल को किसी तरह ठेला पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां स्वास्थ्यकर्मियों ने उसका इलाज ठेले पर ही कर दिया. इस दौरान घायल बुटन दर्द से करहराता रहा. परिजनों और मीडिया के हस्ताक्षेप के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस मंगवायी. इसके बाद उसे सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया.

सदर अस्पताल किया गया रेफर
सदर अस्पताल किया गया रेफर

ये कैसी दलील
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि घायल के पैर में बुरी तरह जख्म थे. इसलिए उसे तत्काल रेफर करना था. लिहाजा, जल्दबाजी में ठेले पर ही प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.