रोहतास: शहर के पुराने सब्जी बाजार से दुकानें हटाये जाने के नगर के कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश के बाद सब्जी विक्रेताओं के सामने समस्या खड़ी हो गई है. इसको लेकर काराकाट विधायक संजय कुमार सिंह उर्फ संजय यादव ने विचार विमर्श किया. विधायक ने बिक्रमगंज दुर्गास्थान के पास राजद के अनुमंडलीय कार्यालय पर सब्जी विक्रेताओं और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या के समाधान पर चर्चा की.
सब्जी बाजार की जगह को लेकर बैठक
राजद विधायक संजय यादव ने सब्जी बाजार के कई वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए नगर पर्षद के अधिकारी से विक्रेताओं के हित में कार्य करने का आग्रह किया. उधर, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वरीय अधिकारियों से परामर्श के बाद कोई समाधान निकाला जाएगा. नगर के सभापति रबनवाज राजू, उपसभापति श्री गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता ने लॉकडाउन की अवधि तक नगर पपरिषद की ओर से निर्धारित की गई जगह पर ही बाजार लगाये जाने की बात कही.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जारी लॉकडाउन का पालन करने के लिए सब्जी बाजार को सासाराम रोड से हटाकर राजीव गांधी खेल मैदान में लगाने को कहा गया था. जिसके बाद भी कुछ दुकानदार पुरानी जगह पर ही अपनी दुकान लगा रहे थे. इस पर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ने दुकानों को हटाने की पहल शुरू कर दी थी. इस बीच दुकानदारों ने खुद दुकानें हटा लिए जाने का वादा कर कुछ दिनों का समय मांगा था. इस पर नगर परिषद की ओर से एक सप्ताह का समय दिया गया था. लेकिन, सब्जी दुकानदारों ने वहां से अपनी दुकान नहीं हटाई.
'वैकल्पिक इंतजामों पर हो सकता है विचार'
इसी बीच सब्जी विक्रेताओं ने काराकाट विधायक संजय कुमार सिंह से फरियाद की. जिस पर विधायक ने नगर परिषद के अधिकारियों और सब्जी विक्रेताओं की बैठक बुलाई थी. विधायक की बैठक में अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया. लेकिन, विधायक की ओर से सुझाए गए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा सकता है.