रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी करने वाली महिला पुलिस कर्मी इन दिनों काफी चर्चा में है. महिला पुलिस कर्मी पूजा कुमारी अपनी गोद में 11 महीने की बच्चे को लेकर पोस्ट आफिस चौराहे पर ड्यूटी कर रही है, जिसकी चर्चा चारों तरफ खूब हो रही है.
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को थामकर रख दिया है. लॉकडाउन में जहां लोग अपने घरों के अंदर रहने के लिए बेबस है. तो वहीं सासाराम की इस महिला पुलिस के जज्बे को देखकर आप भी इसके मुरीद हो जाएंगे. लॉकडाउन में ये महिला पुलिस अपनी जबरदस्त भूमिका निभा रही हैं. उसे एक तरफ घर की जिम्मेदारी निभानी होती है. तो दूसरी ओर सड़क पर अपनी ड्यूटी का भी निर्वहन करना होता है.
बच्चे को गोद में लेकर कर रही है ड्यूटी
सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर ड्यूटी करने वाली पूजा कुमारी बिहार पुलिस की सिपाही हैं. महिला पुलिस पूजा कुमारी इस कड़ी धूप में 11 माह के अपने बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी और अपना फर्ज दोनों निभा रही हैं. मां की ममता के साथ-साथ अपनी ड्यूटी दोनों एक साथ निभा रही हैं. ऐसे पुलिसकर्मी वाकई काबिलेतारीफ है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी इस महिलाकर्मी से बात की है.
घर में बिलख जाता है छोटा बच्चा
एक तरफ नौकरी की कर्तव्य तो दूसरी और मां की ममता. दोनों को वो बखूबी साथ निभाती हैं. पूजा कहती हैं कि प्रतिदिन सड़कों पर 12 घंटे की ड्यूटी उनकी लगती है. इस दौरान छोटा बच्चा घर में बिलख जाता है. इसलिए उसे लेकर ही वे ड्यूटी पर आती हैं. बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करनी पड़ती है, जिससे परेशानी तो है, लेकिन मां की ममता है कि बच्चे को छोड़ नहीं सकती.
ऐसे समय में लोग जब इस बीमारी से बचने के लिए अपने-अपने घरों में हैं. वैसे में पूजा कुमारी जैसी सैकड़ों माताएं अपने नन्हे-मुन्ने बच्चे को छोड़कर या फिर उसे खुद गोद में लेकर कुछ इसी तरह ड्यूटी कर रही हैं. यही लोग सच्ची कोरोना योद्धा हैं.