ETV Bharat / state

Rohtas Crime News: शौच के लिए घर से निकला था युवक, खेत में मिली लाश

author img

By

Published : May 15, 2023, 11:35 AM IST

बिहार के रोहतास में एक युवक का शव बरामद हुआ है. तिलौथू थाना अंतर्गत लोहराडीह गांव निवासी युवक रात के समय में घर से बाहर शौच करने निकला, तभी घर से बाहर घात लगाए अपराधियों ने अपहरण कर लिया और हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में युवक का शव बरामद
रोहतास में युवक का शव बरामद

सासाराम: बिहार के रोहतास में युवक की लाश (Dead Body of Young Man in Rohtas) मिलने से सनसनी फैल गई. तिलौथू थाना क्षेत्र के लोहराडीह गांव से युवक के घर से निकलने के काफी समय बाद खोजबीन शुरू की. नहीं मिलने के कारण परिजनों ने पुलिस थाने में सूचना दिया. हालांकि सुबह होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों को युवक की लाश मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढे़ं- Horror Killing: मोतिहारी में प्रेमी जोड़े की हत्या, दोनों की अधजली लाश बरामद.. हिरासत में लड़की की मां

युवक की लाश मिली: डेहरी अनुमंडल अंतर्गत लोहराडीह गांव में एक युवक की हत्या करने के बाद लाश फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस गहनता से तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.

"रात 9 बजे शौच के लिए मेरा बेटा निकला था. वापस घर नही लौटा उसे गांव के ही लोगों ने बांधकर जबरन उठा लिया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही करे". - महेश पासवान. मृतक के पिता

मुंह बांधकर की बेटे की हत्या: मृतक के पिता महेश पासवान ने बताया कि रात में शौच करने के लिए नंदन घर से निकला था. उसके बाद वापस घर नहीं लौटा. उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ ग्रामीणों ने ही उनके बेटे को अपहरण कर लिया और मार डाला है. अभी तक इस हत्या के बारे में कोई ठोस सबूत पुलिस को नहीं मिला है. जबकि परिजनों को आशंका है कि गला दबाकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल बरामद किया है. उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी पुलिस छानबीन में लग गई है.

भीम आर्मी से उठाई सख्त कार्रवाई की मांग: रोहतास में भीम आर्मी सदस्यों के द्वारा पुलिस के वरीय अधिकारियों से मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की गई है. अन्यथा इस मामले में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है. इधर, भीम आर्मी के कार्यकर्ता तिलौथू के लोहराडीह पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिल कर आगे की रणनीति तय करने में जुटे हैं.

सासाराम: बिहार के रोहतास में युवक की लाश (Dead Body of Young Man in Rohtas) मिलने से सनसनी फैल गई. तिलौथू थाना क्षेत्र के लोहराडीह गांव से युवक के घर से निकलने के काफी समय बाद खोजबीन शुरू की. नहीं मिलने के कारण परिजनों ने पुलिस थाने में सूचना दिया. हालांकि सुबह होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों को युवक की लाश मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढे़ं- Horror Killing: मोतिहारी में प्रेमी जोड़े की हत्या, दोनों की अधजली लाश बरामद.. हिरासत में लड़की की मां

युवक की लाश मिली: डेहरी अनुमंडल अंतर्गत लोहराडीह गांव में एक युवक की हत्या करने के बाद लाश फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस गहनता से तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.

"रात 9 बजे शौच के लिए मेरा बेटा निकला था. वापस घर नही लौटा उसे गांव के ही लोगों ने बांधकर जबरन उठा लिया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही करे". - महेश पासवान. मृतक के पिता

मुंह बांधकर की बेटे की हत्या: मृतक के पिता महेश पासवान ने बताया कि रात में शौच करने के लिए नंदन घर से निकला था. उसके बाद वापस घर नहीं लौटा. उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ ग्रामीणों ने ही उनके बेटे को अपहरण कर लिया और मार डाला है. अभी तक इस हत्या के बारे में कोई ठोस सबूत पुलिस को नहीं मिला है. जबकि परिजनों को आशंका है कि गला दबाकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल बरामद किया है. उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी पुलिस छानबीन में लग गई है.

भीम आर्मी से उठाई सख्त कार्रवाई की मांग: रोहतास में भीम आर्मी सदस्यों के द्वारा पुलिस के वरीय अधिकारियों से मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की गई है. अन्यथा इस मामले में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है. इधर, भीम आर्मी के कार्यकर्ता तिलौथू के लोहराडीह पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिल कर आगे की रणनीति तय करने में जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.