रोहतास: बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में आए दिन हो रही हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसी वारदातों ने सरकार की सख्ती की पोल खोल दी है. वहीं, बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्य के बीजेपी नेता भी सरकार पर सवालिया निशान खड़े करने लगे हैं.
दोस्ती करने से मना करने पर गोली मारी
बीते मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा मोहल्ले में एक मनचले ने 14 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मनचले से दोस्ती करने से मना कर दिया था. जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
बीजेपी नेता ने की एनकाउंटर की मांग
बीजेपी नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया मृतक छात्रा के घर सांत्वना देने पहुंचे थे. उन्होंने परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाने के बाद राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में आए दिन घटनाएं हो रही हैं. गोली मारना तो राज्य में फैशन बन गया है. अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. वहीं, उन्होंने सरकार से बिहार में यूपी की तरह अपराधियों का एनकाउंटर करवाने की मांग की.
बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य में एनकाउंटर की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यूपी की तर्ज पर राज्य में भी मनचलों पर नकेल कसने के लिए एंटी रोमियों का गठन होना चाहिए. ऐसे तो अपराधी पकड़े जाते हैं, लेकिन जल्द ही बेल कराकर बाहर आने के बाद फिर से अपराध करना शुरू कर देते हैं.