पूर्णिया: पूर्णिया के हॉट थाना क्षेत्र के बिजली कॉलोनी के समीप बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां एक तेज रफ्तार बस ने पीछे से चलती कार में टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई. हालांकि गनीमत रही कि कार सवार महिला चालक बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने घर कुरसेला से पूर्णिया जिला स्कूल आ रही थी.
लोगों ने कार से महिला को निकाला बाहर: घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि कार कुर्सेला की ओर से पूर्णिया शहर की ओर आ रही थी. जैसे ही कार बिजली कॉलोनी के समीप पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार से आरही बस ने कार में ठोकर मार दी. जिससे कार बीच सड़क पर पलट गई, वहीं कार चला रही महिला कार में फंस गई, जिसे स्थानीय लोगों ने कार से बाहर निकाला.
बस ड्राइवर मौके से फरार: वहीं ठोकर मारने के बाद बस ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के चारों चक्के ऊपर की ओर हो गए. बताया जा रहा है कि घायल महिला पूर्णिया जिला स्कूल में शिक्षिका है. वह अपने घर कुर्सेला से स्कूल रोज की तरह कार से आ रही थी. तभी यह हादसा हुआ.
"महिला ने कार का इंडिकेटर दिया हुआ था, इसके बावजूद बस ड्राइवर की निगाह उस पर नहीं पड़ी और तेज रफ्तार की वजह से कार में टक्कर मार दी. सबसे बड़ी बात तो यह है कि उसके बाद पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था नहीं तो और बड़ी घटना घट सकती थी."- राजीव कुमार, प्रत्यक्षदर्शी
पढ़ें: पटना में तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों को रौंदा, हादसे के बाद कार में बैठी लड़की और ड्राइवर फरार