पटना: ठंड बढ़ने के साथ ही संजय गांधी जैविक उद्यान में उद्यान प्रशासन ने जानवरों को भी ठंड से बचाने की मुहिम शुरू कर दी है. जू प्रशासन ने जानवरों के पिंजरे के अंदर हीटर, कंबल, बालू और पुआल की व्यवस्था की है. निश्चित तौर पर जिस तरह से मंगलवार को पछुआ हवा चलने के बाद ठंड बढ़ी है. इसको लेकर जू प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
ठंड से बचाव के लिए दिया जा रहा गर्म खाना
संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक अमित कुमार ने कहा है कि यह तैयारी हम लोग पहले से ही कर लेते हैं उन्होंने कहा कि जानवरों को भोजन देने के भी तरीके बदल दिए गए हैं. ठंड से बचने के लिए उन्हें गर्म खाना दिया जाता है. साथ ही जिस खाद्य पदार्थ में ज्यादा वसा की मात्रा हो वैसे खाद्य पदार्थ दिए जाते हैं. कई जानवरों के खाद्य पदार्थ में बदलाव की भी बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा ठंड बढ़ेगी. तो इसकी भी तैयारी कर ली गई है.
जानवरों के लिए गर्म खाद्य पदार्थ की व्यवस्था
उद्यान प्रशासन लगातार जानवरों के खाद्य पदार्थ को लेकर भंडारण की व्यवस्था करता आ रहा है. खासकर ठंड के दिन में जिस खाद्य पदार्थ से जानवरों के शरीर में गर्मी आए. ऐसे खाद्य पदार्थ काफी मात्रा में स्टोर कर रख लिए जाते हैं. इसके बाद अधिक ठंड बढ़ने के बाद उस खाद्य पदार्थ को जानवरों को दिया जाता है.