पटना: पांचवें चरण में भी आधी आबादी ने डंका बजाया है. इसमें कुल 5 लोकसभा सीटों के लिए 6 मई को मतदान हुआ. पांच सीटों पर कुल 57.08% मतदाताओं ने वोट किया. पिछले चार चरण के बाद पांचवें चरण में भी तकरीबन पुरुषों के मुकाबले 8% ज्यादा महिलाओं ने वोट किया.
समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 10% महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया. वहीं, मधुबनी में भी 9% महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया.
पिछले चार चरणों में महिलाओं का अहम योगदान
गौरतलब है कि पिछले चार चरणों में भी महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक मतदान किया है. वोट के प्रति महिलाओं में फैली जागरूकता इस बात का संकेत है कि अब महिलाएं भी अपने मताधिकार का महत्व समझने लगी हैं.