नई दिल्ली: झारखंड में बीजेपी की करारी हार हुई है. यहां महागठबंधन की सरकार बन गई है. इससे बिहार महागठबंधन के नेता काफी खुश और उत्साहित हैं. बिहार महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि झारखंड की तरह बिहार में भी विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं बिहार के श्रम संसाधन मंत्री नेता विजय सिन्हा ने महागठबंधन पर पलटवार किया है.
'झारखंड के परिणामों का बिहार में नहीं पड़ेगा असर'
श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि झारखंड में विपक्ष ने आदिवासी और गैर आदिवासी का मुद्दा उठाया. विपक्ष ने भ्रम फैलाकर वोटरों को गुमराह किया और चुनाव में लाभ ले लिया. उन्होंने कहा कि वैसे आदिवासी और गैर आदिवासी का भी वोट बीजेपी को झारखंड में मिला है. बीजेपी का वोट प्रतिशत अच्छा है लेकिन ज्यादा सीटें नहीं आई. साथ ही कहा कि झारखंड में महागठबंधन को मिली जीत से बिहार के महागठबंधन के नेताओं को खुश होने की जरूरत नहीं है. बिहार में महागठबंधन को विधानसभा चुनाव में कोई फायदा नहीं होगा. झारखंड के परिणामों का बिहार चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
'आरजेडी का शासनकाल जनता नहीं भूली'
विजय सिन्हा ने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में हुए अपराध को जनता भूली नहीं है. जनता आरजेडी के शासनकाल के जंगलराज को वापस नहीं लाना चाहेगी. झारखंड में तो आदिवासी और गैर आदिवासियों का मुद्दा महागठबंधन ने उठाया लेकिन बिहार में ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार है. बिहार में हर क्षेत्र में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड चुनाव में कुछ कमी रही जिसके कारण बीजेपी की हार हुई है. इन सब से बिहार में बीजेपी सबक लेगी और मजबूती के साथ एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और अच्छा प्रदर्शन करके सरकार बनाएगी. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आरजेडी के साथ बिहार में सरकार बनाने का सपना न देखे.