नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन व डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने आज पीएम मत्स्य सम्पदा योजना के ऑपरेशनल गाइडलाइंस को लॉन्च किया. मत्स्य पालन विभाग के E न्यूजलेटर को भी उन्होंने लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 20 हजार करोड़ की योजना है. इससे 50 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि समुद्री व अंतर्देशीय मत्स्य पालन के विकास के लिये यह योजना है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से पांच वर्षों में अतिरिक्त 70 लाख टन मछली का उत्पादन हो सकेगा. मत्स्य निर्यात बढ़कर 1 लाख करोड़ का हो जायेगा. 20 हजार करोड़ में से 11 हजार करोड़ इनलैंड फिशरी, मरीन व एक्वाकल्चर में गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराया गया है. 20,000 करोड़ में से 9 हजार करोड़ कोल्ड चेन, फिशिंग हार्बर जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाने में खर्च किये जाएंगे.
फिश फार्मर्स को होगी सहूलियत
इस दौरान उनके साथ केंद्रीय पशुपालन मत्स्य पालन व डेयरी राज्यमंत्री प्रताप सारंगी और मत्स्य पालन विभाग के सचिव भी मौजूद थे. इस अवसर पर गिरिराज सिंह ने कहा कि 50 करोड़ लोगों के हाथ में स्मार्टफोन है, ढाई लाख पंचायतों में ब्रॉडबैंड की कनेक्टिविटी है. उन्होंने कहा कि मछली पालन, मछुआ भाईयों, फिश फॉर्मर, रोजगार के लिये जो भी नई तकनीक आयेगी उन्हें वे ऑनलाइन देखा जा सकेगा. साथ ही फिश फार्मर अवसर ढूंढ सकेंगे.