पटनाः जदयू कार्यालय में बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program) दोबारा शुरू हुआ. जहां परिवहन मंत्री शीला मंडल (Sheela Mandal) ने लोगों की शिकायत सुनी. हालांकि काफी कम संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में हो रही वृद्धि के कारण बस का किराया बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा.
ये भी पढ़ें- जनसुनवाई कार्यक्रम में बोले श्रवण कुमार- समस्याओं का होता है समाधान इसलिए पहुंचते हैं लोग
बिहार में हाल ही में परिवहन विभाग ने बसों का किराया बढ़ाया है, इसे लेकर परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद परिवहन विभाग ने बस का भाड़ा बढ़ाया है. लंबी दूरी का किराया कम किया गया है. पेट्रोल और डीजल में लगातार हो रही मूल वृद्धि के कारण यह फैसला लेना पड़ा है. लेकिन लोगों की परेशानी को ध्यान में रखा गया है.
शीला मंडल ने कहा कि लोगों की तरफ से बस चलाने की मांग होती है और परिवहन विभाग उस पर लगातार काम कर रहा है. प्रदूषण को काम करने के लिए भी काम हो रहा है. परिवहन विभाग की ओर से सीएनजी के साथ इलेक्ट्रिक बस भी अब चलाई जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली जैसे बड़े अभियान को बिहार में शुरू किया है. इसलिए हम लोगों की तरफ से भी कोशिश है कि प्रदूषण पर नियंत्रण हो. इसके लिए सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस को लेकर परिवहन विभाग काफी गंभीर है.
ये भी पढ़ें- जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री जमा खान ने कार्यकर्ताओं की सुनी शिकायतें
बता दें कि जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम दोबारा 1 महीने के बाद शुरू हुआ है. क्योंकि बीच में दिवाली, छठ पर्व के साथ उपचुनाव भी होना था. इसके कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब फिर से यह शुरू हो गया है. बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में विजेंद्र यादव को भी पहुंचना था. लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वो कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए.