बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:
- बिहार महासमर: आज BJP जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, निर्मला सीतारमण करेंगी लोकार्पण
विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है. वहीं, आज बिहार बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. इसका लोकार्पण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण पटना में करेंगी. - बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 8 हजार के पार, अब तक 1019 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के जरिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक 1,96,208 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 11,010 है. - भीड़ को मंच की ओर आते देख बोले तेजस्वी- ऐ सिपाही जी... मत रोकिये, सरकार बदलना है
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के नाम पर लुट खसोट सभी लोग देख रहे हैं. गांव में चले जाइये नीतीश कुमार का विकास दिख जायेगा. नल है लेकिन पानी नहीं दिखेगा, सडकें टूटी हुई हैं और बिजली की भी वही दशा है. तेजस्वी ने कहा कि जनता बदलाव के मुड में है. चुनाव में जनता नीतीश को सबक सिखाएगी. - लालू के नारे लगा रहे लोगों पर भड़के नीतीश, बोले- वोट मत देना लेकिन हल्ला ना करो
चुनावी सभा के दौरान लग रहे विरोधी नारों पर सीएम नीतीश कुमार भड़क उठे. इस दौरान उन्होंने हुड़दंग कर रहे लोगों को चुनावी सभा से भाग जाने को कहा. पढ़ें और देखें नीतीश कुमार का गुस्सा - ललटेन अब फूट गइल बा, ओकर तेल बह गइल बा, अब ना पंजा चली और ना कौनो खेल चली- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी जनसभा में महागठबंधन पर जमकर हमला बौला. इस दौरान उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार के कार्यो को गिनाया. उन्होंने नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जमकर तारीफ की. - चुनाव प्रचार से गायब हुए BJP के तीन स्टार, सर्दी-खांसी और बुखार बनी वजह
बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट से राजीव प्रताप रूडी, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का नाम हटा दिया गया है. - रेशमी वस्त्रों की चमक अब सियासी वादों में पड़ने लगी है फीकी, अब पीएम मोदी से आस
भागलपुर के रेशम कारोबारी और बुनकरों की स्थिति दयनीय है. इन्हें अपने घर चलाने के लिए बुनकरी के अलावा अन्य काम करना पड़ता है. इन बुनकरों और कारोबारियों से चुनाव में उद्योग को बेहतर बनाने के वायदे किए जाते हैं, लेकिन कभी भी वो वायदे पूरे नहीं हुए. इस बार भी पीएम मोदी चुनावी जनसभा करने आ रहे हैं. बुनकरों को फिर से मदद की आस है. - पटना: कृषि विभाग के प्रधान सहायक को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने किया गिरफ्तार
निगरानी की टीम ने शेखपुरा के जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक को 20,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शेखपुरा जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक रविंद्र कुमार को रिश्वत लेते कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है. - बिहार महासमर 2020: पालीगंज में चिराग पासवान ने किया रोड शो
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपी प्रत्याशी आदरणीय उषा विद्यार्थी चुनाव में विजयी होंगी और बिहार के नवनिर्माण में सहयोग देंगी. - केंद्र सरकार किसान,मजदूर विरोधी, काराकाट से महागठबंधन की होगी जीत: दीपांकर भट्टाचार्य
बिहार में पहले चरण के चुनाव में काराकाट विधानसभा का चुनाव के मद्देनजर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने केंद्र व बिहार सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान व मजदूर विरोधी है.