पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. पुलिस इसे सख्ती से लागू करने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होली मिलन समारोह के दौरान शराब पार्टी करते हुए दस रईसजादों को रंगे हाथों गिरफ्तार (Ten People Arrested For Having Liquor Party) किया है. गिरफ्तार युवकों के कमरे से पुलिस ने शराब की 7 खाली बोतल भी बरामद की है. सभी शराबियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-Crime In Begusarai: बेगूसराय में शराब पार्टी करते सात गिरफ्तार, हथियार तस्कर भी चढ़ा हत्थे
पाटलिपुत्रा थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि उनके थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी के एक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 101 में होली मिलन समारोह के दौरान कुछ युवक सरेआम शराब पार्टी कर रहे हैं. इसी गुप्त सूचना का सत्यापन कर पुलिस ने अपार्टमेंट में छापेमारी की. इस दौरान कमरे के अंदर शराब के नशे में धुत युवक पाए गए. पुलिस ने जब अपार्टमेंट के फ्लैट के कमरे को खंगाला तो उसमें से कुल 7 शराब की खाली बोतलें बरामद हुई.
होली मिलन समारोह के दौरान शराब पार्टी करते गिरफ्तार हुए सभी युवक बड़े घरानों से ताल्लुक रखते हैं. सभी होली से पहले होली मिलन समारोह में शराब पार्टी कर रहे थे. छापेमारी कर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई करते हुए सभी रईसजादों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-मैनेजर साहब सहयोगियों संग बैंक में ही छलका रहे थे जाम, पुलिस ने डाला रंग में भंग, 4 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-पटना में 5 हाई प्रोफाइल लोग शराब पार्टी करते गिरफ्तार, पांच बोतल भी बरामद
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP