पटनाः बिहार के पटना में तेज प्रताप यादव ने राजेंद्र नगर में दो पार्कों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार के ऊपर कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'मोदी जी के पेट का सवाल है, नरेंद्र मोदी जी की रोजी रोटी लालू परिवार से चलती है.'
यह भी पढ़ेंः Land For Job Scam: 'यह सब भाजपा और RSS ने किया है', तेज प्रताप का प्रधानमंत्री पर बड़ा आरोप
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोजी-रोटी लालू परिवार से ही चलती है. अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो उनका सिस्टम खराब हो जाएगा, क्योंकि मोदी जी के पेट का सवाल है. किसानों को लूटकर वह अंबानी और अडानी को दे रहे हैं. मोदी जी हमलोगों के ऊपर जो टारगेट कर रहे हैं, क्योंकि लालू यादव से ही उनकी रोजी-रोटी चल रही है." - तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार
पटना में दो पार्क का उद्घाटनः तेज प्रताप ने राजेंद्र नगर के कांग्रेस मैदान फेज 2 पार्क और राजेंद्र नगर 11E पार्क का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव ने पार्क में लगे ओपन जिम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने हाथ का व्यायाम करने वाला चकरी चलाते हुए कहा कि यह हाथ चकरी नहीं बल्कि सुदर्शन चक्र है. लोगों एक्सरसाइज और योगा करते रहना चाहिए, इससे आयु लंबी होती है.
पार्कों को किया जा रहा डेवलपः पटना में पार्कों को डेवलप किया जा रहा है, इसपर तेज प्रताप ने कहा कि पार्क में वनस्पति है, पेड़ पौधे हैं. पेड़ पौधे हैं तभी हम हैं, वनस्पति नहीं, पेड़ पौधा नहीं तो कुछ नहीं रहेगा. काफी संख्या में लोग मधुमेह की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में पार्क में आकर टहले, जिम करें, योगा करें और खुद को फिट रखें. इस कार्यक्रम में बीजीपे विधायक नहीं पहुंचे थे, इसपर उन्होंने कहा कि 'बीजेपी के विधायक गायब हो गए हैं'.